Haryana Farmers : हरियाणा (Haryana)में किसानों का पीला सोना कटकर अब मंडियों में आ पहुंचा है। हरियाणा(Haryana) की कई जिलों में अभी भी गेहूं की कटाई जोरों पर हैं। अब हरियाणा में गेहूं की कटाई अधिक जोर पकड़ चुकी है और हर दिन लाखों क्विंटल गेहूं मंडियों में बिक्री के लिए पहुंच रहा है. हरियाणा में अब मौसम का मिजाज भी बिगड़ा हुआ है। सिरसा अनाज मंडी में भी गेहूं की खरीद करने वाली एजेंसियां भी गेहूं खरीद लेती हैं, लेकिन खरीद के हिसाब से गेहूं नहीं उठाया जा रहा है, इससे किसानों को गेहूं की नई ढेरी लगाने के लिए जगह नहीं मिल रहीं हैं।
किसानों की फसल मंडियों में पड़ी हुई है। जानकारी के लिए बता दें कि उपयुक्त आरके सिंह ने बीते शनिवार को मंडियों की आरती संगठन ठेकेदारों के साथ मीटिंग की हैं। जिले की मंदिरों में अब तक 38 लाख 58 हजार 313 कुंतल गेहूं अब तक पहुंच चुका है।
योजना से बदल जाएगी तकदीर – on Moong ki kheti : मूंग की खेती कर कमा सकते है तगड़ा मुनाफा, अपनाना होगा यह तरीका
अगर बात की जाए गेहूं उठाने की तो मात्र 6 लाख क्विंटल गेहूं अभी तक उठा है। जिले की की 70 मंडियां में गेहूं ओवरफ्लो है। दिल्ली की मंडियों को ताजा आदेश दिया गया है कि 24 घंटे के अंदर-अंदर 30 लाख बैग उठाना ही होगा। जिले के मंदिरों के औचक निर्देशन के बाद अब मार्केट में खरीद एंजेसी के ऑफिस में अधिकारी रात को ही ड्यूटी करेंगे। बता दे कि जिले में कनक खरीद के साथ-साथ सरसों की भी खरीद जारी है।
जानकारी के अनुसार हरियाणा (Haryana) के सिरसा जिले की मंडियों में अब गेहूं उतारने की जगह भी नहीं बची है। सिरसा जिले में रविवार को भी दफ्तर खुले रहे और सरसों के भी 4 लाख बैंक से ज्यादा अटका हुआ काम पड़ा है। हरियाणा प्रदेश में मौसम का मिजाज भी बिगड़ा हुआ है इसको देखते हुए मंडियों से गेहूं जल्दी से जल्दी उठने के निर्देश दिए गए हैं।