india job post

August Weather Update: इन राज्यों को किया सूखे ने परेशान, पता नहीं कब होगी बारिश!

 | 
weather

आज देशभर के कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है परंतु कुछ हिस्सों में सूखा पड़ रहा हैं. जिस तरह उत्तर भारत को गर्मी से राहत मिली है वहीं दूसरी ओर आंध्र प्रदेश, उत्तराखंड, तेलंगाना समेत अन्य राज्यों को मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है.

वैसे तो अगस्त महीने (August Mausam Forecast) को लेकर पूरे भारत में बारिश का अनुमान जताया जा रहा है परंतु अभी तक देश के मुख्य और बड़े हिस्सों में सामान्य और सामान्य से भी कम बारिश आई है. मौसम विभाग ने देश में बारिश को मापने के अंतर्गत 36 सब डिवीज़न बने हुए हैं जिसमें से 7 सब डिवीज़न में कम बरसात हुई है. 

बारिश का कहर जारी (August Rain Update)

देश के दक्षिण इलाकों में लगातार चल रही भारी बारिश का कहर चल रहा है. मौसम विज्ञान विभाग ने आने वाले 48 घंटे का पूर्वानुमान बताया है. जिसमें तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और केरल समेत कई राज्य शामिल हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह 7 अगस्त तक जारी रहने वाला है.

मौसम विभाग के मुताबिक, अगस्त के दौरान पूर्व मध्य, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत के अनेक भागों मे और उत्तर पश्चिम के कुछ इलाकों और दक्षिण आंतरिक प्रायद्वीपीय भारत में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने का अनुमान है. देश के शेष भागों में अधिकतम तापमान सामान्य से लेकर सामान्य से नीचे का अनुमान है.  

मौसम का मिज़ाज (4 August Weather Forecast)

आने वाले 3 दिनों के दौरान दक्षिण भारत में वर्षा की गतिविधि जारी रहने का अनुमान है. 4 और 5 तारीख को लक्षद्वीप में छिटपुट बरसात आ सकती है. इसके साथ ही गरज के साथ बिजली गिरने का अनुमान जताया गया है.

इसके साथ साथ आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी, तेलंगाना, कर्नाटक और केरल में आज भारी बारिश का अनुमान है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, 4 तारीख को रायलसीमा में बहुत भारी बरसात का अनुमान लगाया गया है.

देश के मध्य भागों में कम वर्षा होगी और 5 अगस्त तक जारी रहने का अनुमान है और कुछ दिनों में इसमें वृद्धि भी होगी.

इन राज्यों में पड़ रहा है सूखा (Drought Areas)

किसानों को बरसात कम होने की कारण से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं बरसात में देरी होने की वज़ह से फसलों की रोपाई में परेशानी हो रही है. इसके साथ साथ, झारखंड और छत्तीसगढ़ (Jharkhand and Chhattisgarh) में सूखे की वजह से ज़मीन फटने लगी है जिससे फसलों को नुकसान हो रहा है.

उत्तराखंड (Uttarakhand) और उसके आसपास के हिस्सों में आज तीव्र बरसात से थोड़ी राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, मध्य भारत में हल्की बारिश होने का अनुमान जताया गया है और किसी भी तरह का कोई अलर्ट जारी नहीं हुआ है. वहीं 5 और 6 अगस्त को देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, चंपावत में भारी बरसात हो सकती है.

Also Read:CNG Price: इस राज्य में CNG के दाम पेट्रोल के पार, अब दाम पहुंचे 96 रुपये प्रति किलोग्राम

Also Read: Edible Oil: मिलावटखोर हो जाएं सावधान! 14 अगस्‍त तक अभियान चला FSSAI तेल मिलावट पर कसेगा नकेल

Also Read: 7th Pay Commission: जल्द मिलने वाला है एक और भत्ता! DA एरियर का ताजा अपडेट

Also Read: ख़ुशखबरी: सरकारी कर्मचारियों की तनख्वाह में होगा तगड़ा इजाफा, सरकार कर रही यह तैयारी