india job post

Basil: तुलसी की खेती से कम खर्च में किसान कमाएं अच्छा मुनाफा, जानें किस प्रकार करें सिंचाई

 | 
Basil Framing

Basil Framing: तुलसी का पौधा आमतौर पर लोग अपने घरों में उगातें हैं जिसका पूजन भी लंबे समय से किया जाता है. शहरों में भी कई घरों में तुलसी के पौधे अक्सर दिखाई पड़ते हैं. लेकिन तुलसी के पौधे का रखरखाव करना थोड़ा मुश्किल होता है. आज हम तुलसी की खेती के बारे में आपको जानकारी देंगे. जिसके बाद आप आसानी से घर में 1 पौधा या खेतों में इसकी खेती कर सकतें हैं.

तुलसी कितने प्रकार की होती है.

हमारे देश में तुलसी मुख्य रूप से 2 प्रकार की होती है. इसमें एक गहरे रंग की जिसे कृष्ण तुलसी बोला जाता हैं. और साथ ही इसको श्यामा तुलसी भी कहा जाता है और दूसरे तुलसी के प्रकार की बात करें तो यह तुलसी जिसके पत्ते हरे रंग के होते हैं और मंजरी काली होती है उसे श्री तुलसी या फिर रामा तुलसी कहकर पुकारा जाता है.

जरुरी जलवायु किस प्रकार की होनी चाहिए, 

जानकारी बता दे की तुलसी का पौधा सामान्य मिट्टी में भी अच्छी तरह बढ़ जाता है. वैसे भुरभुरी या फिर दोमट मिट्टी जिसमें पानी निकासी सही ढंग से हो, इसके लिए बहुत जरुरी रहती है. तुलसी क्षारीय व कम नमक वाली मिट्टी में भी तुलसी पौधा बहुत अच्छे तरह से बढ़ता है.

खेती किस प्रकार करें?

पानी की निकासी बेहतर और सिंचाई से यह खेती आसानी से की जा सकती है. यह आमतौर पर बरसात की फसल है और गेहूं की कटाई के बाद इसकी रोपाई यदि की जाए तो फसल अच्छी होती है.

फसल तैयार में कितना वक़्त लगता है, 

अगर 1 एकड़ भूमि पर तुलसी की खेती करना चाहते हैं तो इसके लिए 600 ग्राम बीजों की आवश्यकता होगी. तुलसी का पौधा तैयार होने में कम से कम 15 दिन का समय लग जाता है. और यदि खेती समय अवधि की बात करें तो 60 से 90 दिनों में तुलसी की फसल बेहतर तरह तैयार हो जाएगी. इसके बाद इसे बाजार में बेचा जा सकता है.

कम खर्च में ज्यादा आमदनी

तुलसी की खेती में कम खर्च में ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है. इसकी खेती के लिए 15000 रुपये के निवेश के साथ शुरुआत करते हैं तो 3 महीने में ही आप अच्छी आमदनी पा सकतें हैं. और आराम से 50000 से 75000 रुपये आमदन हो जाएगी.

Also Read: किसानों की आमदनी बढ़ाने के उदेश्य से सरकार इस खेती पर दे रही 50 फीसदी सब्सिडी

Also Read: इंदौर, राजकोट और भाटापारा मंडी भाव 18 जुलाई 2022, सभी फसलों का ताज़ा रेट जानें