किसानों के लिए खुशखबरी: अब किसानों को होगा बढ़िया मुनाफा, 305 रुपए प्रति क्विंटल बिकेगा गन्ना

देश की अर्थव्यवस्था और रोज़गार में गन्ना बेल्ट का मुख्य योगदान है, इसलिए भारत सरकार ने गन्ने की खेती (Sugarcane Farming) करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी लेकर आई है. दरअसल, इनकी आय में वृद्धि को लेकर सरकार द्वारा फैसला लिया गया है कि अब गन्ना 305 रुपए प्रति क्विंटल के रेट से बिकेगा.
305 रुपए में होगी गन्ने की खरीद (Sugarcane will be purchased for Rs 305)
इकोनॉमिक अफेयर्स ऑफ कैबिनेट कमेटी (CCEA) ने यह निर्णय हुआ है कि आने वाले अक्टूबर माह से गन्ने की खरीदी को बढ़ाना होगा. जहां गन्ने की 290 प्रति प्रति क्विंटल खरीद थी, वहीं अब इसको 15 रुपए बढ़ाकर 305 रुपए हो गई है. बता दें कि इसका फेयर रिमुनरेटिव प्राइस (Fair Remunerative Price) यानी एफआरपी बढ़ाने का फैसला हाल में हुए कैबिनेट बैठक में किया गया था.
क्या होता है एफआरपी (What is FRP)
एफआरपी एक तरह का न्यूनतम प्राइस होता है, जिसके अंतर्गत चीनी मीलों (Sugar Mills) को किसानों से गन्ने की खरीद करती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार 1966 के गन्ना आदेश के आधार पर एफआरपी निर्धारित की गई है.
बीते 8 वर्षों में गन्ने के एफआरपी के अंतर्गत 34 प्रतिशत से अधिक बढ़ी है. सरकार के इस कदम से देशभर में मौजूद गन्ना किसानों (Sugarcane Farmers) को बढ़िया मुनाफा मिल पाएगा और साथ ही चीनी मिलों के लाखों कर्मचारियों को भी फायदा मिलने वाला है.
चीनी निर्यात में हो सकती है बढ़ोतरी (Sugar export may increase)
अक्टूबर और नवंबर के वक्त गन्ने की पेराई का टाइम होता है, जो अप्रैल माह तक चलेगा. वहीं कुछ ख़बरों के अनुसार, सरकार ने गन्ने पर एफआरपी (FRP in Sugarcane) बढ़ाने के साथ करीब 10 लाख टन चीनी निर्यात को अनुमति देने की योजना बना सकती है. इसके पीछे की वजह घरेलू उत्पादन में वृद्धि है, लेकिन अभी तक इसपर कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं हुई है.
भारत का गन्ना बेल्ट (Sugarcane belt of India)
यूपी, बिहार, हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, गुजरात, मध्य प्रदेश, गोवा और केरल राज्य गन्ने के मुख्य उत्पादक (Main Producer of Sugarcane) राज्य हैं. भारत में गन्ने की खेती कश्मीर घाटी, हिमाचल प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश जैसे ठंडे पहाड़ी क्षेत्रों को छोड़कर अक्षांश 80 N से 330 N तक पूरे देश में होती है.
Also Read:CNG Price: इस राज्य में CNG के दाम पेट्रोल के पार, अब दाम पहुंचे 96 रुपये प्रति किलोग्राम
Also Read: Edible Oil: मिलावटखोर हो जाएं सावधान! 14 अगस्त तक अभियान चला FSSAI तेल मिलावट पर कसेगा नकेल
Also Read: 7th Pay Commission: जल्द मिलने वाला है एक और भत्ता! DA एरियर का ताजा अपडेट
Also Read: ख़ुशखबरी: सरकारी कर्मचारियों की तनख्वाह में होगा तगड़ा इजाफा, सरकार कर रही यह तैयारी