केंद्र सरकार की और से किसानों के लिए ख़ुशखबरी, गन्ना कीमतों में हुई अच्छी बढ़ोतरी, जानें नया रेट

FRP sugarcane: केंद्र सरकार किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए आए दिन बड़े फैसले ले रही है. पीएम की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की केंद्रीय कैबिनेट (CCEA) ने गन्ने के उचित व लाभकारी मूल्य को 15 रुपये बढ़ा दिया है. 305 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है. जिससे किसानों की आमदनी में बढ़ोतरी होगी.
सरकार की बड़ी घोषणा,
कैबिनेट में केंद्र सरकार ने किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए जरुरी फैसला लिया है और FRP बढ़ा दिया है. अब आपको बताते हैं की यह एफआरपी क्या होता है. यह एक वो निर्धारित कीमत होती है जिसके नीचे किसानों को भुगतान नहीं किया जा सकता है. अब किसानों को गन्ने का 305 रुपये प्रति क्विंटल गारंटी मूल्य मिल जाया करेगा. यह मूल्य चीनी सत्र 2022-23 (अक्तूबर-सितंबर) के लिए लागू कर दिया गया है.
उपभोक्ता मंत्रालय ने बताया की FRP में 10.25 फीसदी से ज्यादा की वसूली में प्रत्येक 0.1 फिसद की बढ़ोतरी के लिए 3.05 रुपये प्रति क्विंटल का प्रीमियम भी दिया जाएगा, और वसूली में प्रत्येक 0.1 फीसदी की कमी आने पर FRP 3.05 रुपये कम कर जाएगी. इसके अलावा सरकार ने बताया की चीनी मिलों के मामले में वसूली दर 9.5 फीसदी से कम रहने पर कोई कटौती नहीं की जाएगी.
ज्यादा होगा लाभ,
केंद्र सरकार ने बताया की चीनी सत्र 2022-23 में गन्ना उत्पादन पर प्रति क्विंटल 162 रुपये का खर्चा आने की सम्भावना है, परंतु किसानों को प्रति क्विंटल 305 रुपये दिए जाएंगे, जो उनकी उत्पादन लागत से 88 फीसदी ज्यादा है. जिससे किसानों कों ज्यादा लाभ होगा. मौजूदा चीनी सत्र में गन्ने की कीमत 290 रुपये प्रति क्विंटल है. और अब FRP में बढ़ोतरी के बाढ़ किसानों कों दुगना फायदा मिलेगा.
केंद्र सरकार की और से जानकारी दी गई की गन्ने का मूल्य बढ़ाने के साथ हम यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि किसानों को उनका भुगतान सही समय पर हो जाए. अब इस निर्णय से 5 करोड़ किसानों को सीधे तौर पर लाभ होगा. साथ ही चीनी मिलों में काम करने वाले 5 लाख वर्करों को भी इसका लाभ पहुंचेगा.
Also Read: Petrol-Diesel Price Today: आज के ताजा रेट जारी, अभी चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के ताजा भाव