india job post

Indore Daal Mandi Bhav: चना पहुँचा 4900, मूंग व तुवर भी MSP के पार, इंदौर मंडी में दाल-दलहन के ताजा भाव

 | 
Dal Market in Indore, Toor Dal Rate in Indore, Moong Dal Rate in Indore, Urad Dal in Indore, Masoor Dal Rate in Indore, Dal Rates in Indore, Pulses rate in Indore, Indore News, Madhya Pradesh News,indore, madhya-pradesh, hindi news,

Indiajobpost, इंदौर दाल मंडी भाव: इंदौर मंडी में बिकवाली कुछ कमजोर होने से चने की कीमतें कुछ सुधर रही है। मंडी के बंद भाव में चना 4900 रुपये क्विंटल तक बिका। वही छत्तीसगढ़ राज्य में खरीफ सीजन 2022-23 के लिए मार्कफेड आगामी 17 अक्टूबर से सरकारी दामों यानि MSP पर मूंग, उड़द की खरीद शुरू करेगा। और मूंग के लिए MSP 7755 रुपये प्रति क्विंटल व तुवर के लिए 6600 रुपये प्रति क्विंटल तक रखा गया है। अरहर (कबूतर) की खरीद 13 मार्च से 12 मई, 2023 के मध्य चलेगी। और इस सरकारी खरीद में लगभग 12,200 टन उड़द, 2,250 टन मूंग और 20,320 टन तुवर की खरीदी की जाएगी।

तुवर में लेवाली अच्छी रहने से भाव तेज बने रहे। कमजोर बिजाई को देखते हुए स्टॉकिस्ट सक्रिय हो गए है जो तुवर की बिकवाली हाथ रोककर कर रहे है।
मुंबई पोट पर आयातित चना तंजानिया 4450, काबुली सूडान 6000, मसूर ऑस्ट्रेलिया 6150, तुवर अफ्रीका 7800, गजरी 5300, तुवर अरुषा 5400 व उड़द एफएक्यू 7200 रुपए तक हल्की तेज रही।

इंदौर मंडी दलहन भाव 

  • चना 4800 से 4850, शाम को 4875 से 4900, विशाल 4600 से 4700, डंकी चना 4200 से 4400 तक 
  • मसूर 6100 से 6150 तक  
  • तुवर महाराष्ट्र 7700 से 7900, कर्नाटक 7800 से 8000 निमाड़ी 6800 से 7100 तक   
  • मूंग बारिश का 6700 से 7000, मूंग पुराना 6600 से 6900, एवरेज 5500 से 6200 तक  
  • उड़द 7400 से 7600, मीडियम 6300 से 6800, हल्का उड़द 2500 से 4500 रुपए क्विंटल तक 

इंदौर मंडी दालों के भाव:

  • चना दाल 6000 से 6100, मीडियम 6200 से 6300, बोल्ड 6400 से 6500 तक 
  • मसूर दाल मीडियम 7350 से 7450, बोल्ड 7550 से 7650 तक 
  • तुवर दाल सवा नंबर 9000 से 9100, फूल 9400 से 9500, बेस्ट तुवर दाल 9900 से 11100 तक 
  • मूंग दाल मीडियम 8800 से 8900, बोल्ड 9000 से 9100 तक 
  • मूंग मोगर 9100 से 9200, बोल्ड 9300 से 9400 तक 
  • उड़द दाल मीडियम 9000 से 9100, बोल्ड 9200 से 9300, 
  • उड़द मोगर 9200 से 9300, बोल्ड 9400 से 9500 रुपए क्विंटल तक 

रोजाना मंडी भाव के लिए यहां टच कर व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े

Also Read: Radish Cultivation: केवल 10 हजार का खर्च और 1.5 लाख तक कमाई, यह तरीका अपनाएं मूली की खेती में

Also Read:Weather Update: IMD का इन राज्यों में आज भारी बारिश अलर्ट, जानें कश्मीर से कन्याकुमारी तक का मौसम अपडेट

Also Read:खुशखबरी: गन्ना किसानों को मिलेगा लाभ,देश में चीनी निर्यात को मंजूरी मिलने के आसार