Kerala Monsoon Forecast: जल्दी दस्तक देने वाला है मानसून, पढ़िए IMD की ताजा रिपोर्ट

अब मौसम विभाग ने कहा कि केरल में मानसून 1 जून तक किसी भी समय आ सकता है। भीषण गर्मी और लू से परेशान लोग अब मानसून का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और ऐसे में मौसम विभाग ने ऐलान भी कर दिया है कि 27 मई तक मानसून केरल में दस्तक दे देगा लेकिन अब मौसम विभाग ने भी इस तारीख को और आगे बढ़ा दिया है और तारीख पे तारीख दिए जा रहे है। मौसम विभाग ने अब कहा है कि मानसून 1 जून तक कभी भी केरल में दस्तक दे सकता है।
किसानों को मानसून का बेसब्री से इंतजार
गौरतलब है कि मानसून सीजन में होने वाली बारिश पर ही भारत की कृषि निर्भर है और किसानों को मानसून का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. अच्छे मानसून की दस्तक से शेयर बाजार के साथ-साथ घरेलू अर्थव्यवस्था पर भी प्रभाव पड़ता है। ऐसे में मौसम विभाग की ओर से मानसून के संबंध में जारी किए गए हर अलर्ट पर सभी की निगाहें टिकी हुई है।
ये पढ़ें : Tomato Price: नींबू के बाद टमाटर के दामों मे भयंकर तेजी, दाम 100 के बार अभी और तेजी के आसार
IMD के मुताबिक अगले 48 घंटों के दौरान दक्षिण अरब सागर के कुछ हिस्सों के साथ मालदीव में भी मानसून कि अनुकूल परिस्थितियां है और लक्षद्वीप के आसपास के क्षेत्रों और कोमोरिन क्षेत्र के कुछ हिस्सों में, दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां भी अनुकूल हैं। इस हफ्ते के दौरान केरल में मानसून की शुरुआत होने की संभावना है।
ये पढ़ें : Jeera Water: एक ऐसी ड्रिंक जो गर्मी से दिलाएगी राहत, जानिए बनाने का सही तरीका
1 जून तक आ सकता है मानसून
मौसम विभाग ने कहा कि केरल में मानसून 1 जून तक किसी भी समय पर आ सकता है। आईएमडी के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक ने कहा कि 27 मई को हमारे पहले के पूवार्नुमान में प्लस/माइनस 4 दिनों के अनुमान का उल्लेख किया गया था। इधर केरल में सभी 14 तय स्टेशनों में गुरुवार और शुक्रवार को बारिश नहीं हुई है।
ये पढ़ें ; Weather Today: दिल्ली-यूपी, सहित इन राज्यों में मौसम बदलेगा रूख , जानिए ताजा रिपोर्ट