india job post

Lemongrass Spray: इस नेचुरल कीटनाशक का उपयोग कर किसान फसल को बचा सकते है कीड़े-मकोड़े से

 | 
lemongrass spray, lemongrass spray for crops, lemongrass, lemon grass, lemongrass in india, organic spray, organic spray benefits

Lemon Grass Cultivation: कई सालों में कृषि में बढ़ रहें रासायनिक कीटनाशकों के प्रयोग से भूमि की उर्वरकता को काफी कमजोर कर रहा है। इसके अलावा इसका लोगों के स्वास्थ्य पर भी काफी बुरा असर दिख रहा है. देश मे कई सालों के अध्ययन के बाद कई बुरे नतीजे सामने आए थे। कई रासायनिक कीटनाशकों के कारण कई गंभीर बीमारियों ने आज समाज में पैर पसार लिए है।   

इसी गंभीर स्थिति की चिंता के कारण कृषि जानकारों ने धीरे-धीरे इन कीटनाशकों से किनारा करने के लिए नए विकल्प ढूंढाना शुरू कर दिया है. आज इस लेख में हम इसी तरह की एक घरेलू कीटनाशक के बारे विस्तृत जानकारी सांझा करेंगे।  

लेमनग्रास औषधीय पौधा है 

जानकारी के लिए बता दें कि लेमनग्रास एक औषधीय पौधा है. और इसका उपयोग कई सारी दवाओं को बनाने में भी किया जाता है. इसके अलावा इसकी पत्तियों से बने चाय का सेवन करना भी किसानों के लिए बहुत फायदेमंद भी है. यहां हम आपको लेमनग्रास स्प्रे को बनाने का आसान तरीका बता रहे हैं.

कीड़ों-मकोड़ों के खिलाफ प्रभावी लेमनग्रास स्प्रे 

यहां हम आपको ऐसे स्प्रे के बारे में बता रहे हैं जिसे आप घर पर कुछ मिनटों में बना सकते हैं. लेमनग्रास स्प्रे को पौधों या फसलों पर छिड़कने पर इससे कीट भी कुछ ही देर में भाग खड़े होंगे और स्वास्थ्य पर भी इसका कोई बुरा असर नहीं पड़ेगा. इसके अलावा बारिश में पनपने वाले कीड़ों को भी आप घर से दूर भगा सकते हैं.

लेमन ग्रास स्प्रे बनाने का सरल तरीका

सबसे पहले लेमन ग्रास (Lemon Grass) की पत्तियों को अच्छे से साफ करके जार में डाल दें. फिर जार में 2 से 3 कप पानी डालकर अच्छी तरह पीस लें. फिर इसे छानकर स्प्रे साफ बोतल में भर लीजिए. इसके बाद स्प्रे बोतल में बेकिंग सोडा/नीम का तेल और हाइड्रोजन पेरॉक्साइड लिक्विड एक साथ डाल लें, साथ ही अच्छी मिक्स कर लें. इसके बाद अतिरिक्त पानी को भी डालकर बिल्कुल अच्छी तरह मिला लें.

देश की सरकार भी खेतों में जैविक स्प्रे को दे रही है बढ़ावा

 सरकार की तरफ से खेती-किसानी में रासायनिक कीटनाशकों के इस्तेमाल को बहुत हतोत्साहित किया जा रहा है. इसके लिए सरकार जैविक खाद या जैविक स्प्रे का उपयोग खेतों में बढ़ाने पर भी जोर दे रही है. इसके लिए किसानों को सब्सिडी भी सरकार द्वारा दिया जा रहा है. साथ ही कई सारी योजनाओं के माध्यम से किसानों को जागरूक करने का काम भी सरकार द्वारा किया जा रहा है.

Also Read:  Petrol-Diesel Tax: पेट्रोल निर्यात के विंडफाल टैक्स को सरकार ने किया कम, बढ़ने वाला है तेल कंपनियों का फायदा

Also Read: ख़ुशखबरी: सरकारी कर्मचारियों की तनख्वाह में होगा तगड़ा इजाफा, सरकार कर रही यह तैयारी

Also Read: Free Insurance: अब आपको एटीएम कार्ड से मिलेगा मुफ़्त बीमा, इस तरह उठाए फायदा