MP Weather Update: इंदौर व उज्जैन में बारिश के आसार, मानसून भोपाल में 72 सालों का रिकार्ड तोड़ने के करीब

MP Weather Update: बंगाल की खाड़ी के नए मौसमी तंत्र और अरब सागर से नमी का सिलसिला लगातार जारी है। जिसका प्रभाव देश के कई राज्यों में हो रहे मौसमी बदलाव के रूप में देखा भी रहा है। इसी के कारण मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिलों में रुक-रुक कर बरसात भी देखी जा रही है। राजधानी भोपाल में मंगलवार शाम साढ़े पांच बजे तक इस मानसून सीजन की कुल 1782.7 मिलीमीटर बरसात हो चुकी है। मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार वर्ष 1950 से अभी तक वर्ष 1973 में भोपाल में सीजन में 1877 मिमी. तक वर्षा दर्ज हुई थी। और अब मौसम विज्ञानियों के अनुसार बुधवार को राज्य के भोपाल , इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, जबलपुर संभागों के जिलों में बरसात होने के आसार बन रहे है। विभाग मुताबिक विशेषकर इंदौर, उज्जैन संभागों के कई जिलों में कहीं-कहीं भारी बरसात हो सकती है।
राज्य के मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक पचमढ़ी में 55, सागर में 46, रायसेन में 45, छिंदवाड़ा में 43, नरसिंहपुर में 38, मंडला में 32, भोपाल में 29.8, नर्मदापुरम में 24, जबलपुर, खंडवा एवं मलाजखंड में 19, सतना में 16, रीवा में 13, रतलाम में नौ, दमोह में सात, उज्जैन में सात, सीधी में पांच, गुना, बैतूल, शिवपुरी एवं उमरिया में तीन, इंदौर में 2.8, नौगांव में 2 , खुजराहों में 1.4, ग्वालियर में 0.2 मिलीमीटर तक बरसात हुई।
मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने मीडिया से बताया कि वर्तमान में मध्य प्रदेश के मध्य में एक कम दबाव का क्षेत्र कई हिस्सों में बना हुआ है। कोंकण पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात भी बना हुआ है। इस चक्रवात से लेकर मध्य प्रदेश के मध्य में बने कम दबाव के क्षेत्र से होकर बंगाल की खाड़ी तक एक ट्रफ लाइन भी बनी हुई है। फिलहाल मानसून ट्रफ जैसलमेर, कोटा, गुना, पेंड्रारोड, जमशेदपुर, दीघा से होकर बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है। इन तीन मौसम प्रणालियाें के कारण बंगाल की खाड़ी के अलावा अरब सागर से भी मौसम में लगातार नमी मिल रही है। इस वजह से मध्य प्रदेश में रुक-रुककर बरसात हो रही है। बरसात का सिलसिला शुक्रवार तक भी बना रह सकता है। उधर मौसम विभाग को 18 सितंबर तक बंगाल की खाड़ी में एक और कम दबाव का क्षेत्र बनने के संकेत भी मिले हैं।
रोजाना मंडी भाव के लिए यहां टच कर व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े
ये भी पढ़े:मंडी भाव 14 सितंबर 2022: नरमा, मूंगफली, मोठ, बाजरा, सरसों, ग्वार, मूंग इत्यादि कृषि उपज भाव
ये भी पढ़े:सावधान! इन राज्यों में आने वाली है आफत भरी बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट जारी