india job post

Mansoon Update: मानसून लगभग पूरे देश में सक्रिय, कही राहत कही आफत बनी बारिश, जानें ताजा मानसून अपडेट

 | 
Red alert in kerala, 104 dead in maharashtra, floods in india, floods updates, rain in delhi, heavy rain, floods, maharashtra heavy rain news, maharashtra rain, weather updates, imd, weather update today, maharashtra heavy rain, मौसम, Flood in India,  North india weather, mausam ki jankari, india weather today

Monsoon Rainfall, Floods in India : इन दिनों लगभग देश भर में मानसून सक्रिय है। मानसून देश के कई हिस्सों में मानसून राहत तो कई जगह आफत का रूप लेकर आया है। मैदानी इलाकों में बहुत नदियां उफान पर है। और धीरे धीरे बाढ़ का रूप ले रही है।तो वही पहाड़ों में भारी बारिश से लेंडस्लाइड की बहुत सारी घटनाएं सामने आ रही है।देश के गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश समेत  कई राज्य बारिश की मार झेल रहे हैं.अब भारतीय मौसम विभाग ने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश पहाड़ी राज्यों में तेज और भारी बारिश (Heavy Rainfall) की चेतावनी जारी की है.    

उत्तराखंड राज्य में भारी बारिश के चलते पहाड़ दरक कर बहुत से इलाकों में भरभरा कर टूट रहे हैं. वहीं, उत्तराखंड के बागेश्वर में सरयू नदी की तेज धार भी आमजन को डरा रही है. अब मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि 19 से 21 जुलाई के बीच उत्तराखंड में कई इलाकों में बहुत भारी बारिश हो सकती है. वही हिमाचल प्रदेश में भी बारिश कहर बनकर बरस रही है. मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट की मानें तो हिमाचल प्रदेश में 20 जुलाई को बहुत भारी भारिश हो सकती है. हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिलें में फ्लैश फ्लड से नाले में उफान आ गया है. पानी के साथ बड़े-बड़े पत्थर इस दबाव से बह रहे हैं मानो सब कुछ बहाकर ही ले जाएंगे.

राजस्थान में मानसून 

राजस्थान राज्य में भी कई जगह भारी बारिश हो रही है और कई शहर तो कुछ घंटे की बारिश में ही लबालब हो जा रहे हैं. बूंदी जिले में बरसाती नदियां उफान भर रही हैं. वही कुरैल नदी भी पुल के ऊपर से बह रही है. मात्र डेढ़ घंटे की बारिश ने राजस्थान के धौलपुर जिले को पानी से भर दिया. देखते ही देखते पूरा शहर नदी में तबदील हो गया और घरों से लेकर कई दुकानों तक में अंदर तक पानी घुस आया. 

गुजरात राज्य में मानसून 

गुजरात राज्य में भी बारिश के चलते आम जन-जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. यहां की तीनों नदियां- पूर्णा, कावेरी और अंबिका अपने उफान पर हैं. और गुजरात में भी बारिश से अभी राहत मिलती नहीं दिख रही. देश में मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर के मुताबिक , ओडिशा, छत्तीसगढ़, पूर्वी और मध्य मध्य प्रदेश, तटीय कर्नाटक, दक्षिण कोंकण और गोवा, केरल और तेलंगाना राज्यों के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश तो कुछ स्थानों पर ज्यादा भारी बारिश भी हो सकती है.  

महाराष्ट्र में मानसून 

महाराष्ट्र प्रदेश के विदर्भ में भी भारी बारिश से कई इलाकों में बाढ़ की तबाही मची हुई है. गढ़चिरौली जिलें का कुछ हिस्सा पूरी तरह से बारिश के पानी में डूब गया है. यहां भी लगभग सभी नदियां खतरे के निशान के पास बह रही हैं.  मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट की मानें तो महाराष्ट्र को अभी अगले कुछ दिनों तक बारिश से राहत मिलती नहीं दिख रही है. 

जहां एक ओर गुजरात से लेकर उत्तराखंड तक बारिश डरा रही है तो वहीं दिल्ली में मॉनसून की मूसलाधार बारिश का इंतजार अभी भी है. दिल्ली में शनिवार और रविवार को हल्की बारिश की गतिविधियां देखने को मिलीं लेकिन उसके बाद धूप खिलने से दिल्ली में उमस एकदम बहुत बढ़ गई है. 

ये पढ़े : Onion Price: अब केंद्र सरकार द्वारा जारी आंकड़ों ने बढ़ाई प्याज उत्पादक किसानों की चिंता, फटाफट पढ़ें पूरी रिपोर्ट

ये पढ़ें: किसान पिता की परेशानी ध्यान में रख 10वीं की छात्रा ने बनाया खास ऐप, प्रधानमंत्री मोदी ने की तारीफ

ये पढ़ें: Weather Today: दिल्ली में बारिश का अनुमान, उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर; जानें देशभर के मौसम का ताजा हाल