राजस्थान में नदियां-तालाब उफान पर, मानसून फिर एक्टिव से इन जिलों में बारिश का नया अलर्ट हुआ जारी

Rajasthan Monsoon: राजस्थान के कई जिलों में एक बार फिर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. राजस्थान के अलवर, अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा में भारी बारिश का अनुमान हैं. बारिश के अनुमान के कारण मौसम विभाग के अलर्ट जारी किया हैं तथा इन जिलों में रहने वाले लोगों को ख़राब मौसम के दौरान सावधान रहने के निर्देश दिए गए हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानि की 4 अगस्त को राजस्थान राज्य के अलवर, अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा, उदयपुर और बीकानेर संभागों में गरज के साथ भारी बारिश हो सकती हैं. इन जिलों के कुछ स्थानों पर आसमानी बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई हैं.
आज 4 अगस्त से एक बार फिर से राजस्थान में मानसून पूरी तरह से सक्रिय होने का अनुमान जताया गया है. जिसके कारण राज्य के कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती हैं. वहीं कुछ जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती हैं.
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, राजस्थान में आज 4 अगस्त से बारिश का नया सिस्टम सक्रिय होगा. जिसके कारण राज्य में बदलों का आना जाना लगा रहेगा. साथ ही साथ राज्य के कई जिलों में रूक-रूक कर झमाझम बारिश भी होगी.
कब तक होगी बारिश,
मौसम विज्ञान केंद्र की जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में भारी बारिश का दौर अगले 3 से चार दिन और जारी रहेगी. इस दौरान पूर्वी राजस्थान में बारिश ज्यादा तथा पश्चिमी राजस्थान में कम होगी. पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश का दौर 7 अगस्त को देखा जा सकता है. जबकि पूर्वी राजस्थान में ये 4 दिन तक लगातार जारी रहने की संभावना है.
नदियां, ताल और जोहड़ उफान पर,
प्रदेश में मानसून की लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. जोहड़ और ताल भर चुके हैं. कई जगह भारी बारिश के कारण कई बार मार्ग बाधित हुए हैं. कई इलाकों में बारिश अब मुसीबत बनने लग गई हैं. बारिश के चलते करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोग अपनी जान गवां चुके हैं.
Also Read: Loan on PAN Card: आप अपने पैन कार्ड पर भी ले सकते है इतना पर्सनल लोन, ऐसे करें अप्लाई?