india job post

गाय की यह नस्ल करेगी मालामाल, रोज देती है 60 लीटर तक दूध

Hardhenu cow: हरधेनु गाय के बारे में अगर बताया जाए तो इस नस्ल की दूध क्षमता अन्य नस्लों की गायों से काफी अधिक होती है. इसका दूध अन्य गायों के से अधिक सफेद होता है. अगर इसकी खुराक का सही ध्यान रखा जाए तो यह गाय एक दिन में 55-60 लीटर तक दूध देने में सक्षम है. इस नस्ल की गाय को उत्तरी-अमेरीकी, देसी हरियाणा और साहीवाल नस्ल की क्रॅास ब्रीड से ख़ास तैयार होती है.
 | 
cow

Hardhenu Breed Cow: खेती-किसानी के बाद किसानों के लिए पशुपालन की आय का दूसरा सबसे बड़ा स्रोत होता है. पशुपालन के व्यवसाय से अधिक किसान जुड़े सरकार भी इसके लिए किसानों को लगातार प्रयास कर रही है. कई राज्य सरकारें तो पशुपालन के व्यवसाय को अपनाने पर किसानों को अच्छी-खासी अनुदान भी दिया जा रहा हैं.

बता दें कि गाय पालन को लेकर सरकार द्वारा किसानों को लगातार जागरूक कर रही है. कार्यक्रमों के द्वारा किसानों को जागरूक कर रही है कि किस नस्ल का पालन कर वह अच्छा मुनाफा कमा सकते है. इसके साथ साथ गायों के खुराक और देखभाल को लेकर भी विशेषज्ञों के द्वारा से किसानों को जानकारी दी जाती है.

घर लाए यह गाय

अगर आप गाय पालन करना चाहते हैं तो आपको एक ऐसी नस्ल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे घर लाने पर आपका आमदनी कई गुना अधिक बढ़ जाएगा. इस गाय का नाम है हरधेनु. बता दें कि हरधेनु गाय रोज 50-55 लीटर दूध आराम से दे सकती है.

इस गाय को हरियाणा के लाला लाजपत राय पशु-चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (लुवास) के वैज्ञानिकों ने तीन नस्लों का मेल करके तैयार किया गया है. विशेषज्ञों के मुताबिक, यह हरधेनु  नस्ल उत्तरी-अमेरीकी (होल्स्टीन फ्रीजन), देसी हरियाणा और साहीवाल नस्ल की क्रॅास ब्रीड से ख़ास तैयार होती है.

रोजाना 55-60 लीटर दूध देगी यह गाय

हरधेनु गाय की अगर बात की जाए तो इस नस्ल की दूध क्षमता अन्य नस्लों की गायों से काफी अधिक है. इसके दूध का रंग अन्य गायों के मुकाबले अधिक सफेद होता है. अन्य गाय औसतन एक दिन में 5-6 लीटर दूध देने की क्षमता होती हैं, लेकिन हरधेनू गाय के साथ ऐसा नहीं होता है. हरधेनू गाय एक दिन में औसतन 15 से 16 लीटर दूध देती है. वहीं अगर आप इसकी खुराक अच्छी रखेंगे तो यह गाय एक दिन में 55-60 लीटर तक दूध देने में सक्षम है.

 Also Read: मंडी भाव 5 अगस्त 2022: सरसों, गेहूं, नरमा, ग्वार, मुंग समेत सभी फसलों का भाव