india job post

Weather:चूरू का तापमान माइनस तक , फसलों पर जमी बर्फ के कारण हो रहा भारी नुकसान

 | 
 Weather:चूरू का तापमान माइनस तक , फसलों पर जमी बर्फ के कारण हो रहा भारी नुकसान
राजस्थान के चूरू जिले में कड़ाके की सर्दी  (Cold Weather) ने लोगों को कंपकंपा कर रख दिया है. यहां लगातार तीसरे दिन भी न्यूनतम तापमान निगेटिव बना रहा. सोमवार के बाद मगलवार को भी न्यूनतम तापमान माइनस 2.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.

चूरू (राजस्थान):राजस्थान के चूरू जिले में कड़ाके की सर्दी  (Cold Weather) ने लोगों को कंपकंपा कर रख दिया है. यहां लगातार तीसरे दिन भी न्यूनतम तापमान निगेटिव बना रहा. सोमवार के बाद मगलवार को भी न्यूनतम तापमान माइनस 2.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. सुबह फसलों और खेतों में लगी बाड़ पर बर्फ की चादर नजर आई. जिला प्रशासन ने शीतलहर अलर्ट के चलते कक्षा एक से पांच तक की छुट्टियां 18 जनवरी तक बढ़ा दी हैं.


जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अगले 24 घंटे में राज्य के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट की संभावना भी है. प्रदेश में 18 जनवरी तक कड़ाके की सर्दी और पाला का दौर जारी भी रहेगा. न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी से लोगों को 19 जनवरी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद भी है. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान में 19.5 डिग्री रहने की संभावना है.

कृषि अधिकारी कुलदीप शर्मा ने बताया कि कड़ाके की सर्दी से अब सरसों, ईसबगोल और चने की फसल को नुकसान होने की अधिक संभावना है. अगर सरसों पर बर्फ जम जाएगी तो सरसों का साग खराब भी हो जाएगा. चने की फसल की पत्तियों पर बर्फ जमा जाने के कारण यह उग नहीं पाएगी. पाले से बचाव के लिए किसानों को अपनी फसल को रोजाना रात में करीब 15 से 20 मिनट तक पानी देने की जरूरत भी है. इसके अलावा रात के समय घास जलाकर और सल्फ्यूरिक एसिड का छिड़काव करके भी फसलों को पाले से बचाया जा सकता हैं। 


पिछले 5 दिन का न्यूनतम और अधिकतम तापमान पर एक नजर -:

दिन             न्यूनतम             उच्चतम
12 जनवरी    9.6 डिग्री -      25.1 डिग्री
13 जनवरी     8.4डिग्री  -      25.1 डिग्री
14 जनवरी      -0.7 डिग्री  -  16.2 डिग्री
15 जनवरी       -2.5डिग्री  -    18 डिग्री
16 जनवरी       -2.5डिग्री  -      16 डिग्री