india job post

Weather Update: IMD का इन राज्यों में आज भारी बारिश अलर्ट, जानें कश्मीर से कन्याकुमारी तक का मौसम अपडेट

 | 
"Weather Update, IMD Weather Update, imd rainfall alert today, Weather Forecast 20 september, Delhi Weather update, Aaj ka mausam, IMD Weather Alert, weather news, weather live Update today 20 september, delhi today weather update, delhi weather forecast today, Rain alert today, Rainfall In India September, imd rainfall alert today, Cyclonic circulation, red alert heavy rainfall, imd issues orange alert, heavy rainfall alert, UP rain, up Weather, UP Monsoon, Monsoon Rain, PUNJAB Weather Update, harayana weather update, monsoon rain alert 20 September, Heavy Rainfall, Weather Update 20 September, Delhi Weather news, Punjab Weather Today, Haryana weather update today, Delhi rain alert, Imd Weather Alert punjab, jaipur weather, patna weather, ghaziabad weather, noida weather, agra weather, up rain alert, Himachal pradesh weather Update, Kolkata Weather Forecast Today, mumbai rail alert, today Rain forecast, Monsoon rain, Delhi Monsoon update, Monsoon, बारिश, आज का मौसम, मौसम विभाग, वेदर अपडेट, आईएमडी अलर्ट, बारिश"

Indiajobpost, New Dehli, Weather Update: देश भर में मानसून अब अपने अंतिम पड़ाव पर चल रहा है। लेकिन देश के कई हिस्सों में बीते कुछ दिनों से लगातार बरसात भी हो रही है। इसी कड़ी में भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज भी कई राज्यों बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में आज भी बारिश के आसार बने हुए हैं।

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक उत्तर तथा मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर साइक्लोन सर्कुलेशन शनिवार को बना था और इसके प्रभाव से मंगलवार तक समुद्र के उत्तर पश्चिमी हिस्से पर कम दबाव का क्षेत्र भी निर्मित होगा।

वही बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण अगले दो दिन पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड के कई इलाकों में बारिश की संभावना है। तेज बारिश की संभावना के कारण मौसम विभाग मछुआरों से गहरे समुद्र वाले इलाकों में नहीं जाने की सलाह भी दी है। इसके साथ ही असम, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, मेघालय राज्यों में भी बारिश का पूर्वानुमान है। इसके साथ ही 22- 23 सितंबर को अरुणाचल प्रदेश में भी बहुत भारी वर्षा की संभावना भी है।इसके साथ ही मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और महाराष्ट्र के कई इलाकों में भी बारिश का पूर्वानुमान भी जताया है। वहीं कोंकण, गोवा और दक्षिण गुजरात में कई जगहों पर भी बारिश के आसार भी हैं।

दिल्ली में कई जगह बारिश होने की वजह से मौसम खुशनुमा बना हुआ है। मौसम विभाग ने दिन के समय दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में हल्की बारिश और आमतौर पर बादल छाए रहने का पूर्वानुमान जारी किया है। दिल्ली में 21, 22 और 23 सितंबर को बादल छाए रहने के साथ-साथ हल्की बारिश देखने को भी मिल सकती है।

उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों जोरदार बारिश करने वाले मानसून की सक्रियता अभी भी बरकरार है। अगले 24 घंटों के दौरान देश के पूर्वी हिस्सों में अनेक स्थानों पर फिर से बारिश होने का अनुमान भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने लगाया है। वही निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के अनुसार सिक्किम, ओडिशा के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलंगाना और पूर्वी मध्य प्रदेश राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है।

वही देश के बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश भी संभव है। बाकी पूर्वोत्तर भारत, आंध्र प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, केरल, लक्षद्वीप, तटीय कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश और दक्षिण गुजरात में हल्की बारिश भी संभव है।

रोजाना मंडी भाव के लिए यहां टच कर व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े

Also Read: Weather Update: इस राज्य में अगले 72 घंटे कहर ढाएगी बारिश! जानिए दिल्ली सहित देशभर के मौसम का हाल