Weather Update Rajasthan: राजस्थान में एकदम बदला मौसम का मिजाज, विभाग मुताबिक राज्य में इस दिन तक जारी रहेगा मानसून

Weather Update Rajasthan: देश भर के मौसम में इन दिनों काफी बदलाव देखा जा रहा है। कही बारिश लोगों के लिए आफत बनी हुई है। तो कई राज्यों में बढ़ती गर्मी और उमस। इसी तरह राजस्थान में मौसम एक बार फिर करवट बदल रहा है। राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में मौसम बदलता दिखाई दे रहा है। राजस्थान के अलवर, भरतपुर, धौलपुर, दौसा, सवाई माधोपुर, टोंक और राजधानी जयपुर में मौसम में बदलाव दिखाई दे रहा है। पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में बीते दो दिन से हल्की-हल्की बारिश जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक 15 सितंबर तक प्रदेश में मानसून अभी सक्रिय रहेगा। और राज्य के मौसम में ये बदलाव बंगाल की खाड़ी में बने नए मौसमी तंत्र के कारण देखा जा रहा है। वही राजस्थान के कई जिलों में गर्मी और उमस का कहर भी जारी है।
अब मौसम विभाग के अनुसार 14 से 15 सितंबर के दौरान कोटा, जयपुर, उदयपुर और भरतपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश की भी संभावना बन रही है। वही पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के जिलों में आगामी तीन से चार दिन कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना भी नजर आ रही है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सिरोही, जालौर, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, बारां, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक जिलों समेत आसपास के क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना भी है।
पूर्वी राजस्थान के अधिकतर जिलों में बारिश की संभावना
राज्य के मौसम विभाग केंद्र जयपुर के मुताबिक, छत्तीसगढ़ और आसपास के क्षेत्र पर बना डिप्रेशन तंत्र कमजोर होकर वेलमार्क लो प्रेशर एरिया में अब बदल चुका है. और वर्तमान में दक्षिण पूर्वी मध्य प्रदेश के ऊपर अवस्थित भी है। उत्तर पश्चिम दिशा में उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश की तरफ आगे बढ़ने की संभावना है। इस तंत्र के असर से पूर्वी राजस्थान के अधिकतर भागों में अगले चार-पांच दिन देखने को मिल सकता है। इन भागों में हल्की बारिश होने की संभावना भी है। राजस्थान में अच्छी बारिश का दौर दोबारा शुरू हो सकता है। बीते 48 घंटे में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश में हुई। इससे तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज हुई है। तेज गर्मी और उमस से लोगों को कुछ राहत मिली है।
राज्य में 15 सितंबर तक रहेगा मानसून
राजस्थान में मानसून दोबारा से जोर पकड़ेगा। बारिश का यह दौर 15 सितंबर या उससे कुछ दिन बाद तक जारी रह सकता है। वैसे तो राजस्थान से मानसून की विदाई 15 सितंबर के बाद से ही होती है। प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 33.5 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 33.8 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 33.8 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 34.2 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 34.4 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 42.2 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 35.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 33.8 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 36.8 डिग्री सेल्सियस तक रहा।
रोजाना मंडी भाव के लिए यहां टच कर व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े
ये भी पढ़े:मानसून के प्रभाव से देश में धान, दलहन और तिलहन का रकबा घटा, वहीं कपास व गन्ने में बढ़ोतरी दर्ज
ये भी पढ़े:मंडी भाव 14 सितंबर 2022: नरमा, मूंगफली, मोठ, बाजरा, सरसों, ग्वार, मूंग इत्यादि कृषि उपज भाव
ये भी पढ़े:सावधान! इन राज्यों में आने वाली है आफत भरी बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट जारी
ये भी पढ़े:Sarkari Naukri: अगर आपके पास ये योग्यता है तो मिलेगी कोर्ट में नौकरी, 2756 पदों पर होनी है भर्ती