Weather Update: केरल में रेड अलर्ट जारी, इन राज्यों में भारी बारिश के आसार

नई दिल्ली. इन दिनों देश के कई राज्यों में मानसूनी बारिश आमजन को राहत और आफत दोनों देने का कार्य कर रही है। देश के कई राज्य ऐसे है जहां पर शुरू से ही मानसून सक्रिय है, जैसे केरल राज्य में मॉनसून की शुरुआत से ही लगातार कभी तेज तो कभी मूसलाधार बरसात हो रही है.और अब भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने केरल राज्य के 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी देते हुए ‘रेड अलर्ट’ भी जारी किया है। इसके अलावा केरल के कई जिलें ऑरेंज’ अलर्ट पर रखे गए है। भारतीय मौसम ने 4 अगस्त तक विभिन्न जिलों में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. अब 3 अगस्त को 10 जिलों और 4 अगस्त को 9 जिलों के लिए सबसे अधिक बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है. राज्य में भारी बारिश अलर्ट के कारण, 11 जिलों के प्रशासन ने आज सभी शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश भी घोषित कर दिया है. मूसलाधार बारिश के चलते बाढ़ संबंधित घटनाएं भी राज्य में घटित हो रही हैं.
स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक 03 से 07 अगस्त के बीच देश की राजधानी दिल्ली के शहर और उपनगरों में बारिश कभी-कभी हो सकती है. इस दौरान 04 से 06 अगस्त के बीच कई इलाकों में भारी बारिश भी होगी. लेकिन 8 अगस्त के बाद से राजधानी दिल्ली में फिर से गर्मी का प्रभाव देखने को भी मिल सकता है और आंशिक रूप से बादल भी छाए रहेंगे व अच्छी मात्रा में धूप भी होगी. विभाग द्वारा उम्मीद जताई जा रही है कि अगस्त के शुरुआती दौर में करीब 20-30 मिमी बारिश होने की उम्मीद है. 10 अगस्त के बाद और बारिश होने की भी संभावना है. आज आंतरिक तमिलनाडु, मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों, उत्तरी बिहार, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, मेघालय, असम, अरुणाचल, विदर्भ, तेलंगाना और दक्षिण मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना बन रही है.
वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, गुजरात, गंगीय पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर, लद्दाख व पश्चिमी राजस्थान के एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है. 4 अगस्त से 5 अगस्त तक तटीय कर्नाटक में बारिश होने की भी उम्मीद है. वहीं दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में 5 अगस्त को भी बारिश हो सकती है. भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र ने पूरे अगस्त महीने के लिए दक्षिण-पश्चिम मानसून वर्षा का पुर्वानुमान को लेकर रिपोर्ट कार्ड को जारी किया है. रिपोर्ट के मुताबिक 2022 के दक्षिण-पश्चिम मानसून सीजन की दूसरी छमाही यानी कि अगस्त से सितंबर की अवधि के दौरान पूरे देश में सामान्य (दीर्घकालिक औसत का 94 से 106 फीसदी) बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने लगाई है.
Also Read: IMD Weather Forecast : मौसम विभाग का अलर्ट जारी! उत्तराखंड, यूपी समेत इन राज्यों में होगी भारी बारिश
Also Read: Weather Update: इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बदरा, जानिए मौसम विभाग का ताजा अपडेट
Also Read: IMD Weather Forecast : मौसम विभाग का अलर्ट जारी! उत्तराखंड, यूपी समेत इन राज्यों में होगी भारी बारिश