india job post

बंगाल की खाड़ी में बने नए मौसम तंत्र से, राजस्थान समेत इन राज्यों में बरसात के आसार

 | 
monsoon news, Rajasthan Weather, Kota Weather, jhalawar weather,  jhalawar weather, Kota Weather, monsoon news, Rajasthan Weather

देश में मानसून का दूसरा दौर भी देखा जा रहा है। कई राज्यों में भारी बारिश भी जारी है। तो वही कई राज्यों में सूखे जैसी स्थिति भी बनी हुई है। मौसम विभाग ने अब आगामी 8 सितम्बर को बंगाल की खाड़ी में एक नया मौसम सिस्टम सक्रिय हो रहा है। जिसके प्रभाव से राजस्थान,गुजरात व मध्यप्रदेश में आगामी 12 सितंबर तक भारी बरसात देखी जा सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक 9 सितम्बर को राजस्थान के कई इलाकों में अच्छी बारिश होने की संभावना बन रही है। 

बता दे कि शनिवार को गणपति की विदाई यानी विसर्जन का उत्सव भी है। मौसम विभाग इस दिन इन्द्रदेव गणपति की विदाई में आसमान से अमृत भी बरसाएगा। साथ 14 सितम्बर को फिर मानसून का नया मौसम तंत्र बनेगा। इससे देश के कई राज्यों में फिर बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को कोटा संभाग समेत अधिकतर जिलों में मौसम साफ बना रहेगा। आज बुधवार सुबह से इन जिलों में तेज धूप निकली है।

वही राजस्थान मौसम विभाग जयपुर के मुताबिक भी जल्द ही बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बेगा। जिसके प्रभाव से प्रदेश में 9 और 10 सितम्बर को फिर मानसून सक्रिय होने की संभावना बन रही है। बीते मंगलवार को श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश भी दर्ज हुई। शेष जिलों में मौसम लगभग शुष्क रहेगा।

वही मौसम विभाग ने दो पहले पूर्वानुमान जारी कर कहा था कि 8 सितम्बर को झालावाड़, कोटा, बारां और बूंदी जिले में बारिश के साथ वज्रपात की संभावना भी है। इस दौरान काफी तेज हवाए भी चल सकती हैं। तूफानी हवा के चलते लोगों को आने.जाने में सावधानी बरतनी की सलाह भी दी गई है। अब इस मौसम तंत्र बनने से मौसम विभाग के अनुसार 9 सितम्बर को लगभग पूरे प्रदेश में बारिश होने की संभावना बन रही है।

रोजाना मंडी भाव के लिए यहां टच कर व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े

ये भी पढ़े:Aaj Sarso Ka bhav 7 September 2022: देश की अलग-अलग मंडियो में आज ताज़ा सरसों का भाव

ये भी पढ़े: Edible Oil Price: खाद्य तेलों में गिरावट जारी, जानें आज के ताजा भाव

ये भी पढ़े:Indore Daal Mandi Bhav: चना व तुवर में गिरावट जारी, इंदौर मंडी में दाल-दलहन व गेहूँ के ताजा भाव

ये भी पढ़े:बासमती चावल की खश्बू और स्वाद के लिए विदेशों में भारी मांग, अब सरकार का निर्यात बढ़ाने पर जोर