Chana Procurement: MSP से ज्यादा रेट पर चना खरीदेगी सरकार, किसान रहे तैयार

Chana Procurement : केंद्र सरकार व राज्य सरकार ने किसानों के हित में एक बड़ा फैसला लिया है। जिसके अंतर्गत कर्मचारी किसानों से सीधे एमएसपी पर चना खरीदेंगे। सरकार मूल्य स्थिरीकरण निधि (price stabilization fund) के तहत किसानों से सीधे चना खरीदेगी, एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान स्थिति में चने की बाजार की कीमत एसपी के मुकाबले करीब ₹400 महंगी है। इसी के अंतर्गत सरकार ने बफर स्टॉक के लिए चने की खरीद बाजार कीमत पर करने का निर्णय लिया है। केंद्र को भारत में ब्रांडेड चना दाल सप्लाई करने के लिए चना की जरूरत है।Chana Procurement
Chana Procurement
xr:d:DAFw8RJQG5Y:12949,j:8464939926808037046,t:24041011

Chana Procurement : देश में कुल दालों के उत्पादन का लगभग 50% चना की दाल है। रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान बाजार कीमतें एमएसपी से लगभग 400 रुपये प्रति क्विंटल अधिक हैं। Financial Express की एक रिपोर्ट के अनुसार, उत्पादन में कमी की आशंका से चना की वर्तमान बाजार कीमतें 5900 से 6000 रुपये प्रति क्विंटल के बीच चल रही हैं। साथ ही, 2024-25 सीजन के लिए चना का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 5440 प्रति क्विंटल है।Chana Procurement

Urad Cultivation : गेहूं के बाद खाली पड़ी जमीन पर करें इस फसल की खेती, लागत कम और होगा तगड़ा मुनाफा

खरीद लक्ष्य से दूर रह गया

अधिकारियों ने कहा कि सरकार किसानों से बाजार दरों पर सीधे खरीदने के लिए तैयार है। वर्तमान में चने की ऊंची कीमतों के कारण राज्य स्तरीय एजेंसियां और सहकारी संस्थाएं मूल्य समर्थन योजना (PSS) के तहत MP खरीद नहीं पा रहे हैं। अब तक, नेफेड ने अप्रैल से जून के मार्केटिंग सीजन में दस लाख टन चना खरीदने का लक्ष्य केवल 13,000 टन हासिल किया है। नेफेड ने 2023-24 और 2022-23 सीजनों में 2.3 मीट्रिक टन और 2.6 मीट्रिक टन चना पीएसएस के तहत खरीदा, जिससे बफर स्टॉक बढ़ गया।Chana Procurement

भारत सरकार ब्रांड दाल खरीदने पर विचार कर रही है

अधिकारियों ने बताया कि बफर स्टॉक पिछले दो मार्केटिंग सत्रों में 3 मीट्रिक टन बढ़ा। इससे सरकार खुले बाजार में 60 रुपये प्रति किलोग्राम चना और 60 रुपये प्रति किलोग्राम ब्रांडेड चना दाल बेच सकती है। सूत्रों ने बताया कि चने का बफर स्टॉक वर्तमान में एक मीट्रिक टन के मानक से लगभग 0.7 मीट्रिक टन तक गिर गया है। अब सरकार को ब्रांडेड चना दाल बनाने के लिए भी चना की जरूरत है। ऐसे में सरकार मूल्य स्थिरीकरण निधि के तहत बफर स्टॉक को बढ़ाने के लिए किसानों से बाजार दर पर चना खरीदने की योजना बना रही है।Chana Procurement

प्रिय पाठकों…! हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर खबर प्रकाशित करते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी मिलती रहेगी। आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

खेती बाड़ी और रोजाना मंडी भाव व्हाट्सप्प पर पाने के लिए यहां क्लिक करके व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े.