Haryana Agriculture News : हरियाणा में सरसों की खेती करने वाले किसानों के लिए एक अच्छी न्यूज सामने आई है. हरियाणा सरकार ने किसानों के पक्ष में निर्णय लिया है. राज्य के प्रमुख सचिव संजीव कौशल का कहना है कि रबी सीजन के अंतर्गत सरकार किसानों की सरसों, चना, सूरजमुखी व समर मूंग की खरीद फरोख्त तय एमएसपी के अनुसार ही करेगी. इसी के साथ मार्च से 5 जिलों में इन दुकानों के जरिए सस्ते दामों पर सूरजमुखी के तेल की सप्लाई दी जाएगी.
Haryana Agriculture News : एक बैठक में मुख्य सचिव ने यह भी कहा कि इस सीजन में 50 हजार 800 मीट्रिक टन सूरजमुखी, 14 लाख 14 हजार 710 मीट्रिक टन सरसों, 26 हजार 320 मीट्रिक टन चना और 33 हजार 600 मीट्रिक टन समर मूंग की पैदावार होने की भारी उम्मीद है. मुख्य सचिव ने बताया कि हरियाणा राज्य वेयरहाउसिंग कारपोरेशन, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग व हैफेड मंडियों में सरसों, समर मूंग, चना और सूरजमुखी की खरीद फरोख्त की तैयारियां आरंभ करने के आदेश पूर्णतया जारी कर दिए गए हैं.
Jaipur : जयपुर मंडी भाव 14 फरवरी 2024 ग्वार और ग्वारगम में आया उछाल, देखें अन्य फसलों के भाव
सरकार ने मार्च के आखिरी हफ्ते में 5 हजार 650 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से सरसों की खरीद शुरू की जाएगी. इसी तरह 5 हजार 440 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से किसानों का चना खरीदा जाएगा. 15 मई से 8 हजार 558 रुपये प्रति क्विंटल की दर से समर मूंग की खरीद होगी. इसी तरह एक से 15 जून तक 6760 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से सूरजमुखी की खरीद की जाएगी.
लापरवाही करने वालों को कड़े निर्देश, जारी
मुख्य सचिव ने खरीद प्रक्रिया के दौरान किसानों की सुविधा के लिए अधिकारियों को सभी जरूरी प्रबंध करने और खरीदी गई उपज का तीन दिन के अंदर भुगतान करने के लिए कहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि काम में लापरवाही करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. इस निर्णय से किसानों को उनके उत्पाद का सही मूल्य भी मिल जाएगा. अनुमान लगाया जा रहा है कि इससे किसान भाइयों को किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
रोजाना मंडी भाव व्हाट्सप्प पर पाने के लिए यहां क्लिक करके व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े.