india job post

बिना मौसम की बारिश से किसानों की हालत हुई खराब, खरीद केंद्रों पर भरा पानी

 | 
गेहूं

Weather Update: यह बारिश किसानों पर दोहरी मार डाल रही है. कल शाम को अचानक घने बादल के साथ हुई लगभग 15 मिनट से अधिक बरसात से किसानों को काफी नुकसान हुआ है. एक दिन पहले शनिवार शाम व रात में जोरदार बरसात हुई थी, जिससे मंडी में रखा लाखों का अनाज भीग गया था. बारिश के कारण से खेतों में खड़ी व कटी पड़ी गेहूं की फसल को भी काफी नुकसान हुआ है.

जिले में आज भी लगभग 10 फीसदी से अधिक रकबे में गेहूं की फसल खड़ी हुई है, जिसकी कटाई नहीं हुई है. जैसा की हम जानते है कि मार्च में भी बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि और आंधी से जिले में काफी नुकसान हुआ था, जिसकी भरपाई किसानों को अभी शासन की ओर से नहीं मिली है.

2.80 लाख हेक्टेयर में हुई थी गेहूं की बोवनी, 90 फीसदी कटी

जिले में इस साल 2.80 लाख हेक्टेयर में गेहूं की फसल की बोवनी हुई थी. इसमें से अभी भी काफी रकबे में गेहूं की फसल खड़ी हुई है. इसके अलावा कई खेत व खलिहानों में फसल कटी हुई रखी है, जो कि बारिश की वजह से गीली हो गई है. इधर कटने के लिए तैयार खड़ी गेहूं की फसल पर बारिश से दाना दागी होने की आशंका है. दागी उपज के दाम कम मिलने की चिंता से किसान परेशान हैं. डीडीए एनपी सुमन ने बताया कि जिले में करीब 90 फीसदी गेहूं की फसल कट चुकी है.

एक दिन पहले काटकर रखी थी फसल

शहर के मऊ पथरई रोड स्थित रामपुर वार्ड 4 निवासी कृषक गुलाब सिंह ठाकुर ने कहा कि 7 एकड़ में गेहूं की फसल शुक्रवार को ही कटवाई थी लेकिन शनिवार को बारिश हो गई. इससे कटी हुई फसल गीली हो गई. उन्होंने बताया कि बारिश से गेहूं की चमक जाने से उपज के दाम कम मिलेंगे. फसल को सुखाने के बाद ही अब वे अपनी उपज बेच सकेंगे. गुलाब सिंह की तरह जिले के अन्य किसान भी इस तकलीफ से गुजर रहे हैं.

औरेंज अलर्ट: बारिश का था अनुमान

मौसम विभाग ने रविवार के लिए रायसेन जिले में ओरेंज अलर्ट जारी किया था. जिले में हल्की-मध्यम बारिश, तेज हवा के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई थी. अनुमान के मुताबिक हवा की गति करीब 65 किमी प्रति घंटे रही. उल्लेखनीय है कि जिले में ज्यादातर खड़ी फसलों को तेज हवा की वजह से काफी नुकसान पहुंचा है. हवा से खेतों में खड़ी फसलें आड़ी हो गई हैं. इससे उत्पादन में कमी आने का अंदेशा है.

Also Read: Amazon: मात्र 9 हजार में मिल रहा 20 हजार वाला स्मार्ट टीवी, फीचर्स इतने की ढूंढना हो जाएगा मुश्किल