UP Wheat Procurement : उत्तर प्रदेश में आए साल सरकार नई-नई योजनाएं निकालती रहती हैं। जिनसे आम लोगों को बहुत से लाभ होते है। इनमें से सरकार ने यूपी के किसानों को खास तोहफ़े दियें है, इस बार सरकार ने किसानों के हित में फैंसला लेते हुए कहा है कि इस वर्ष किसानों को गेहूं बेचने में कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा, और पैसे भी आसानी से मिल जायेंगे। इसके लिए सरकार ने किसानों को कहा है कि यूपी के खाद एवं विपणन विभाग के कर्मचारी किसानों के घर-घर जाकर उनसे गेहूं खरीदेंगे लेकिन इसके लिए किसान भाई के पास 90 क़्विंटल से अधिक गेहूं का स्टॉक उपलब्ध होना चाहिए। UP Wheat Procurement
इसी सुविधा को बताते हुए सरकार ने कहां है कि किसानों को उचित दाम के साथ-साथ फसल बेचने में भी आसानी होगी। गेहूं के दाम पिछले वर्ष से इस वर्ष डेढ़ सौ रुपए प्रति क्विंटल के भाव से तेजी में है इसलिए गेहूं का समर्थन मूल्य इस वर्ष 2275 प्रति क्विंटल क्या किया गया है।UP Wheat Procurement
इसी के साथ-साथ आपको बता दें कि यूपी के गोरखपुर में सात क्रय एजेंसियों के साथ-साथ ही गेहूं खरीदने के लिए 158 केंटो का निर्माण कार्य चल रहा है। सभी स्थानों पर कर्मचारियों की सहायता से सभी जरूरी सुविधाएं पुरी की गई है, इसी के साथ सरकार ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि ₹20 प्रति क्विंटल के हिसाब गेहूं के विक्रय मूल्य के साथ-साथ किसानों के बैंक खातों में 48 घंटे के भीतर ही धन जमा किया जाना चाहिए। UP Wheat Procurement
गोरखपुर जिले के खाद एवं विपणन अधिकारी अरविंद कुमार दुबे करें एजेंटीयों के अधिकारियों का फोन नंबर सार्वजनिक किया जा रहा है। जिससे किसान भाई इन नंबरों की सहायता से उन गेहूं खरीदने वाले अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। UP Wheat Procurement
Urad Cultivation : गेहूं के बाद खाली पड़ी जमीन पर करें इस फसल की खेती, लागत कम और होगा तगड़ा मुनाफा
जारी किए गए नंबर
कैंपियरगंज अर्जुन कुमार विपणन निरीक्षक, 9794168381, पाली द्वितीय प्रवीण कुमार श्रीवास्तव क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, 8127954579, पिपरौली कुमारी निधि यादव विपणन निरीक्षक, 7880454900, सहजनवा नगर पंचायत पवन कुमार सिंह, 9454001803, जंगल सिकरी एक्ट मोतीराम अड्डा शिवपुरी कृष्ण सहायक पाठक, 9454192847, खोराबार अनुज सिंह, 8299216473, जंगल कौड़िया एक्ट खोराबार निलेश कुमार सेल, 8933901995, चरगांवा दीपेश्वर मनी उपाध्याय, 9260961467, पिपराइच नगर पंचायत पुष्पेंद्र शुक्ला, 9457112936, भटहट रमेश सिंह, 8004017663, ब्रह्मपुर अमित कुमार सिंह, 8318613962, चौरीचौरा दयानंद चौधरी, 9918290254, कौड़ीराम प्रशांत कुमार, 7390935769, UP Wheat Procurement
गगहा राधेश्याम यादव, 9984275934, बांसगांव नगर पंचायत अरविंद कुमार, 9415275738, खजनी रवि शंकर, 9919960001, बेलघाट अरुण कुमार चतुर्वेदी, 9935591090, पूर्व उपेंद्र कुमार उपाध्याय, 8081670268, गोला पवन कुमार, 9435313482, बड़हलगंज रविंद्र कुमार चौहान, 7068927644, जिला प्रबंधक PCF राजकुमार, 9473801030, UPSS जिला प्रबंधक शैलेंद्र कुमार सिंह, 7355121716, UPCU जिला प्रबंधक परवेज अहमद, 735583087, नैफेड जिला प्रबंधक अवध राम, 9936633588, प्रबंधक (वाणिज्यिक) मुकेश कुमार, 995615900 UP Wheat Procurement
प्रिय पाठकों…! हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर खबर प्रकाशित करते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी मिलती रहेगी। आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.
खेती बाड़ी और रोजाना मंडी भाव व्हाट्सप्प पर पाने के लिए यहां क्लिक करके व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े.
Chana Procurement: MSP से ज्यादा रेट पर चना खरीदेगी सरकार, किसान रहे तैयार
2 thoughts on “UP Wheat Procurement : गेहूं की पैदावार हुई अगर 90 क्विंटल से अधिक, तो घर आकर तौल करेंगे अधिकारी”