india job post

Car Tips- आप की कार रहेगी सदा नई जैसी ही,अगर रखा इन 5 बातों का ख्‍याल नहीं करेगा बेचने का दिल

 | 
"Car, car tips, Car Maintenance, Car Maintenance Tips, car maintenance tips and tricks, car tips for winter, auto tips, auto news in hindi, car care, कार मेंटेनेंस टिप्‍स, ऑटो समाचार
Car Tips-अगर आप के पास भी गाड़ी हें या आप गाड़ी लेने की सोच रहे हैं। तो हम आप को इस लेख में जानकारी देंगे कि आपकी गाड़ी सालों-साल नई जैसे ही चले और गाड़ी के रखरखाव पर कम खर्च करना पड़े। गाड़ी के मेंटनेंस और रखरखाव में कुछ बेसिक बातों का खयाल रखने से गाड़ी में ब्रेकडाउन जेसी कोई दिकत का सामना नहीं करना पड़ता और इससे गाड़ी की  रिसेल वैल्‍यू भी बढ़ती है. 

Car Tips-अगर आप के पास भी गाड़ी हें या आप गाड़ी लेने की सोच रहे हैं। तो हम आप को इस लेख में जानकारी देंगे कि आपकी गाड़ी सालों-साल नई जैसे ही चले और गाड़ी के रखरखाव पर कम खर्च करना पड़े। गाड़ी के मेंटनेंस और रखरखाव में कुछ बेसिक बातों का खयाल रखने से गाड़ी में ब्रेकडाउन जेसी कोई दिकत का सामना नहीं करना पड़ता और इससे गाड़ी की  रिसेल वैल्‍यू भी बढ़ती है. 

छोटे सफर करने से बचें (AVOID SHORT TRIPS) : अगर आपको थोड़ी दूर का सफर करना हें तो  कार का कम ही युज करे क्‍योंकि शॉर्ट ट्रिप में जहां अधिक तेल की खपत होती है, वहीं गाड़ी को काफी नुकसान होता है और इसकी लाइफ कम होती है. खासकर सर्दियो में छोटी ट्रिप से ज्‍यादा नुकसान होता है, क्‍योंकि ऑयल पूरी तरह गर्म होकर पिघलता नहीं है. इससे पुर्जों में घर्षण भी ज्‍यादा होता है.

गाड़ी को कवर करना ना भूलें : सबसे जरूरी बात यह है‍ कि आप अपनी गाड़ी को हमेशा किसी बढिया कवर से ढककर रखें. इससे आपकी गाड़ी में पानी और दाग धब्‍बों से भी हमेशा बची रहेगी. गाड़ी के पेंट को नया जैसे रखने के लिए साल में कम से कम तीन बार वैक्‍स पॉलिस भी जरूर करें.

इंजन ऑयल का रखें ध्‍यान (CHECK THE ENGINE OIL) :आपको पता होगा की गाड़ी में  इंजन ऑयल को हमेशा चेक करते रहना जरूरी होता हें क्‍योंकि इंजन ऑयल कम होने पर इंजन में घर्षण अधिक होता है.गाड़ी में ENGINE OIL की कमी के कारण  इंजन लाइफ तो घटती ही है, साथ-साथ गाड़ी के सीज होने का खतरा भी अधिक बढ़ जाता है. 

टाइमिंग और ड्राइव बैल्‍ट बदलें (CHANGE DRIVE BELT/TIMING BELT) : सबसे जरूरी बात यह है‍ कि गाड़ी की ड्राइव बैल्‍ट और टाइमिंग बैल्‍ट का सही होना बहुत जरूरी होता हें .अगर बेल्‍ट घिसी हुई होगी या उसमें कट होंगे तो इससे इंजन पर लोड अधिक पड़ेगा। साथ-साथ गाड़ी स्‍मूथ भी नहीं चलेगी. इसलिए इन दोनों को कुछ अंतराल पर चेक करते रहना भी चाहिए. 

 AC का रखें ख्‍याल (CHECK AC SYSTEM) :अगर आप को पता हो की गाड़ी के  एयर कंडीशनिंग सिस्टम से हर साल लगभग 10 %फ्रीजिंग एजेंट उड़ जाते हैं. अगर सही मात्रा में केमिकल लेवल नहीं होगा तो इससे कंप्रेसर को काफी नुकसान भी हो सकता है. एसलिए हर तीन साल में सिस्टम की जांच जरूरी  करा लेनी चाहिए और घिसे हुए ब्‍लोअर को बदल भी देना चाहिए.