सिंगल चार्ज में पहुंचा देगी दिल्ली से शिमला, 20 दिसंबर से शुरू हो रही है इस सुपर E-Car की बुकिंग

Indiajobpost, नई दिल्ली. भारतीय बाजार में इन दिनों इलेक्ट्रिक कारों का दौर शुरू हो चुका है। टाटा के बाद महिंद्रा जैसी कंपनियाँ इलेक्ट्रिक कार बाजार में उतार चुकी है। इसी तर्ज पर अब Hyundai अपनी एक खास इलेक्ट्रिक कार को जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है और जानकारों के मुताबिक इसकी बुकिंग भी दिसंबर से शुरू कर दी जाएगी. Hyundai की इस इलेक्ट्रिक कार ioniq 5 का इंतजार काफी लंबे समय से किया जा रहा था. और कई बार इसके कैमोफ्लैज मॉडल को रोड टेस्ट के दौरान सड़कों पर भी देखा गया है. अब बताया जा रहा है कि कार कंपनी ऑटो एक्सपो के दौरान लॉन्च करेगी, हालांकि इसकी बुकिंग और पहले ही शुरू कर दी जाएगी.
Hyundai की इस Hyundai ioniq 5 कार की खासियत इसकी लंबी रेंज होगी. इसे एक बार फुल चार्ज करने पर आप 412 किमी. तक का सफर तय कर सकेंगे, यानि एक बार चार्ज करने के बाद दिल्ली से शिमला आसानी से अब पहुंचा जा सकेगा. Hyundai की आयोनिक 5 कार के दो वरिएंट लॉन्च किए जाएंगे. इसमें एक 58 KWh और दूसरा 72.6 KWh तक के बैट्री पैक के साथ उपलब्ध भी होगा. कार में एक और खासियत है कि इसका डेशबोर्ड भी मेग्नेटिक होगा जिस पर आप अपना सामान आसानी से भी रख सकेंगे.
क्या होंगे Hyundai ioniq 5 फीचर्स
कार में फ्यूचरिस्टिक डिजाइन के 20 इंच के अलॉय व्हील होंगे.
पैनारॉमिक सनरूफ
डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप
एलईडी टेल लाइट
फ्लश फिटिंग डोर हैंडल के साथ बहुत कुछ.
भारत में असेंबल होगी
बता दे कि Hyundai ioniq 5 को कंपनी इंडिया में ही असेंबल करेगी. हालांकि कंपनी ने अभी इसकी कीमत को लेकर कोई भी खुलासा Hyundai नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि ये 25 से 30 लाख रुपये के बीच लॉन्च होने की उम्मीद जानकारों को है. वहीं कार की बुकिंग को लेकर भी कंपनी ने अभी केवल सूचना दी है. बुकिंग कैसे होगी इसकी जानकारी आने वाले दिनों में कंपनी की ओर से भी दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: Scorpio-N और XUV700 मालिकों को महिंद्रा का बड़ा झटका! इस वजह के चलते कंपनी में वापस लेकर जानी होंगी गाड़ियां