india job post

Scorpio-N और XUV700 मालिकों को महिंद्रा का बड़ा झटका! इस वजह के चलते कंपनी में वापस लेकर जानी होंगी गाड़ियां

 | 
Mahindra Scorpio-N,Mahindra Scorpio-N recall,Mahindra Scorpio-N waiting period,Mahindra XUV700,Mahindra XUV700 recall,Mahindra XUV700 waiting period,Mahindra XUV700 suv"

Indiajobpost, नई दिल्ली. भारत की टॉप ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा ने हाल ही में अपनी लॉन्च की गई Mahindra Scorpio-N और XUV700 SUVs को क्वालिटी कंट्रोल में तकनीकी गड़बड़ी के कारण रिकॉल किया है.आपको पता होगा की CarToq की सोपी गई रिपोर्ट के मुताबिक, महिंद्रा कंपनी ने वेंडर की रिपोर्ट के आधार पर क्वालिटी कंट्रोल में गड़बड़ी के कारण XUV700 SUVs को महिंद्रा ने रिकॉल किया है। कंपनी के मुताबिक इस तकनीकी खराबी के कारण क्लच बेल हाउसिंग में पाए जाने वाले रबर बेलो के ‘ऑपरेशनल डायमेंशनल क्लीयरेंस’ को डेमज करता हैं. कंपनी के तकनीकी टीम के मुताबिक रिकॉल का मुख्य उद्देश्य रबर बेलो सही से जांच करना और चेंज करना।   

महिंद्रा कंपनी ने अपने जिन मॉडलों को रिकॉल किया गया है, उसमें से Scorpio-N की 6,618 यूनिट्स और XUV700 की 12,566 यूनिट्स भी शामिल हैं. ये सभी मॉडल मैनुअल ट्रांसमिशन यूनिट हैं. इन मॉडलों को चेक करने के लिए डीलरशिप की और  से कस्टमर को उनके मोबाईल नंबर कॉल  किया जाएगा. जिसके बाद ग्राहकों को अपनी गाड़ी एसयूवी को डीलरशिप के पास लेकर जाना पेड़गा. यहां गाड़ी में खराबी मिलने पर जरूरी पार्ट्स को चेंज किया जाएगा.और खास बात यह है कि जिसके  लिए ग्राहकों से कोई भी चार्ज नहीं लिया जाएगा.

इस डेट के मॉडल को किया रिकॉल

रिपोर्ट के मुताबिक महिंद्रा कंपनी के एक आधिकारिक बयान देते हुए कहा है, कि Scorpio-N मैनुअल ट्रांसमिशन वाहनों की 6618 इकाइयों के एक बैच और XUV700 मैनुअल ट्रांसमिशन वाहनों के 12,566 इकाइयों को रिकॉल किया गया है. इसमें 1 जुलाई और 11 नवंबर, 2022 के बीच बनी हुए मॉडल भी शामिल हैं. महिंद्रा इस सीमित निरीक्षण के बाद में नि: शुल्क सुधार में सक्रिय रूप से भी लगा हुआ है. डीलरशिप द्वारा ग्राहकों से व्यक्तिगत रूप से भी संपर्क किया जाएगा.

महिंद्रा की इन कारों पर है 2 साल तक की लंबी वेटिंग

Mahindra Scorpio-N को महिंद्रा द्वारा जून 2022 में मार्केट में लॉन्च किया गया था, और  Mahindra XUV700 को  इसी साल अक्टूबर में  बाजार में लॉन्च किया गया था. दोनों एसयूवी 2.2 लीटर mHawk टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ उपलब्ध हैं. इंजन में 6 स्पीड मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प भी मिलते हैं. स्कॉर्पियो-एन के लिए बुकिंग वर्तमान में बंद हैं और स्पेशल वेरिएंट के आधार पर 2 साल तक की वेटिंग रखी गई है, जबकि Mahindra XUV का वेटिंग पीरियड 1 साल तक का अभी है.

Also Read: Deoli Tonk Mandi Bhav: देवली टोंक में सभी फसलों के ताजा मंडी भाव 30 नवंबर 2022