india job post

Maruti Grand Vitara: लॉन्च से पहले ही मारुति की इस गाड़ी ने बुकिंग में मचाया धमाल, जानें क़ीमत और फीचर्स

 | 
Maruti Grand Vitara

Grand vitara: मारुति सुजुकी कुछ ही दिन बाद अपनी एक कार बाजार में उतारने की तैयारी में है. बता दें की इस गाड़ी की झलक कंपनी पहली ही दिखा चुकी है और बुकिंग भी शुरू कर दी गई है. इस एसयूवी में आपको 28 Kmpl तक का माइलेज मिलेगा. गाड़ी के फीचर्स जान ग्राहकों को यह इतनी पसंद आई कि इसे 50 हजार से ज्यादा बुकिंग मिल गई है. हम जिस गाड़ी की बात कर रहे हैं वह Maruti Suzuki Grand Vitara है. यह कंपनी की एक मिड-साइज SUV होगी, जिसे जलाई में पेश किया गया था. अब कंपनी जल्द ही इसे लॉन्च करने वाली है. गाड़ी का सीधा मुकाबला Hyundai Creta व Kia Seltos जैसी कारों से रहने वाला है.

मिली जानकारी के अनुसार, मारुति सुजुकी की नई एसयूवी, ग्रैंड विटारा व नई ब्रेज़ा को अब तक 1.50 लाख से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं. जहां ब्रेज़ा को 70 दिनों के भीतर 1 लाख से अधिक बुकिंग मिली है, वहीं ग्रैंड विटारा को 2 महीने के भीतर 50,000 से ज्यादा बुकिंग मिली. इसके अलावा, ग्रैंड विटारा के लिए कुल बुकिंग का लगभग 45 प्रतिशत इसके स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट को मिला है. 

शानदार माइलेज मिलेगा, 

अपकमिंग ग्रैंड विटारा मारुति सुजुकी की भारत में पहली स्टॉन्ग हाइब्रिड गाड़ी है. ग्रैंड विटारा को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा. इसमें ई-सीवीटी के साथ स्टॉन्ग हाइब्रिड तकनीक वाला नया 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा. दूसरा 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन होगा, जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड एटी के साथ आएगा.

माइल्ड-हाइब्रिड ग्रैंड विटारा के मैनुअल वेरिएंट में सेगमेंट का पहला ऑप्शनल AWD भी मिलेगा. ध्यान देने वाली बात यह है कि गाड़ी के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट में यह 27.97 किमी/लीटर के माइलेज का दावा करती है. बाजार में आने वाली नई नकोर मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा का रेट क्या होगा इसकी घोषणा इस माह के अंत तक हो जाएगी. बाकि मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की क़ीमत 9.50 लाख रुपये से लेकर 18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने का अनुमान जताया गया है.

Also Read: नई फसल की मंडियों में आवक से 4,500 रुपये तक गिर सकता है सोयाबीन का भाव