लौट रहा है सुनहरा दशक! LML के स्कूटर, Yamaha RX100, Lambretta वापसी को तैयार!

नई दिल्लीः भारत के टू-व्हीलर मार्केट में कई लोकप्रिय कंपनियां एक बार फिर से वापसी की तैयारी कर रही हैं. इनमें LML भी शामिल है. 1990 के दशक में अपने धांसू स्कूटरों के जरिए बजाज (Bajaj) और अन्य ऑटोमोबाइल कंपनियों को कड़ी टक्कर देने वाली LML ने कुछ साल पहले दोपहिया वाहनों का निर्माण करना बंद कर दिया था. कंपनी ने कमजोरी बिक्री और घाटे की वजह से भारत में अपने ऑपरेशन्स को बंद कर दिया था.
ऐसे हुई थी शुरुआत
लोहिया मशीन्स लिमिटेड (LML) ने 1980 के दशक में इटली की Piaggio के साथ पार्टनरशिप की थी. इस पार्टरनशिप के तहत कंपनी ने भारतीय बाजार में लोकप्रिय स्कूटर LML Vespa को उतारा था. हालांकि, साल 1999 के आसपास Piaggio के साथ साझेदारी टूटने और कई रिवाइवल प्लान के विफल रहने के बाद कंपनी दिवालिया हो गई और 2018 में इसने कारोबार बंद कर दिया.
Yamaha RX100, Lambretta के वाहन भी वापसी की तैयारी
इस समय LML के अलावा कई पुराने ब्रांड्स भारतीय मार्केट में एक बार फिर जोरदार इंट्री की तैयारी कर रहे हैं. इनमें Yamaha RX100 और कई फिल्मों में नजर आ चुके Lambretta के स्कूटर शामिल हैं.
Harley की पुरानी फैक्ट्री में होगी मैन्यूफैक्चरिंग
हरियाणा के मानेसर में Harley की पहले की एक फैक्ट्री है. इस फैक्ट्री का स्वामित्व Mayuri E-Rickshaw बनाने वाली कंपनी Saera Electric Auto के पास है. अभी तक सामने आई जानकारी के मुताबिक इसी फैक्ट्री में LML के वाहनों की मैन्यूफैक्चरिंग होगी.
नए अवतार के साथ वापसी की तैयारी
अब एक बार फिर LML नए अवतार के साथ सड़कों पर राज करने के लिए आने वाली है. इस ब्रांड को कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और हाल में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स सेग्मेंट में कदम रखने वाली SG Corporate Mobility ने खरीद लिया था. SG Corporate Mobility अब LML के स्कूटर को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश करने की तैयारी में है.
2023 से शुरू होगी सेल
SG Corporate Mobility के सीईओ योगेश भाटिया ने कहा है कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को सबके सामने पेश करेगी. वहीं, कंपनी जनवरी से प्रोडक्ट्स की बिक्री शुरू करेगी. भाटिया ने कहा, "शुरुआत में हम तीन प्रोडक्ट्स लाने की तैयारी कर रहे हैं. इनमें पैडल असिस्ट के साथ एक हाइपर बाइक, एक ई-स्कूटर और एक ई-बाइक शामिल हैं. हमारे प्रोडक्ट्स को 2023 की पहली तिमाही में मार्केट में लॉन्च किया जाएगा और इसके जरिए ना सिर्फ भारत बल्कि यूरोपीय एवं वैश्विक बाजार को भी टार्गेट किया जाएगा."
ये भी पढ़ें: टाटा मोटर्स की जबरदस्त इलेक्ट्रिक गाड़ी टियागो आ रही है, कीमत 10,लाख से कम और रेंज 310km