Windshield Fog Solution : कार की विंडशील्ड पर जमने वाली फॉग से कैसे पाएं छुटकारा?

Windshield Fog Solution : आमतौर पर बारिश के मौसम में ड्राइविंग करते समय कार के शीशे बंद रखने के दौरान विंडशील्ड पर फॉग जमना शुरू हो जाती है. चालक को यह समस्या लगभग सभी गाड़ियों में देखने आती है. इसके अलावा पहाड़ों पर यात्रा करने के दौरान भी इस परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं सर्दियों के मौसम में भी ये समस्या आम बनी रहती है. फॉग के जमने की वजह से चालक के आगे देखने की विजिबिलिटी कम होने लगती है. जिसके चलते चालक को ड्राइविंग करने में दिक्कत आती है. विंडशील्ड पर इस प्रकार से फॉग जमना खतरनाक साबित हो सकता है. इससे आगे कम दिखाई देने के चलते दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है. ह्यूमिडिटी बढ़ाने के कारण फॉग की समस्या का सामना करना पड़ता है. हम इस लेख में आपको इस समस्या से निजात पाने का तरीका बताएंगे. इसके चलते ह्यूमिडिटी बढ़ाने के बाद भी शीशे पर फॉग जमने जैसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.
Windshield Fog Solution
कार की विंडशील्ड पर जमने वाली फॉग से कैसे पाएं छुटकारा?

 

क्यों जमता है फॉग

विंडशील्ड पर बरसात के मौसम में फोग हमने का कारण है बाहर और अंदर के तापमान में अंतर होने की वजह से होता है. आप जब बरसात के समय ड्राइविंग कर रहे होते हैं तब बाहर के तापमान और ह्यूमिडिटी में अंतर होने से विंडशील्ड पर फॉग जमना शुरू हो जाती है. बादल बरसने के दौरान बाहर की हवा में नमी की मात्रा ज्यादा होती है. इसके चलते कर में ह्यूमिडिटी का लेवल बढ़ने लगता है और तापमान में कमी आ जाती है. इस कारण से विंडशील्ड पर बाहर ठंड खोने के चलते फॉग शीशे पर जमने लगती है. Windshield Fog Solution

ठंडी सतह के संपर्क में विंडशील्ड

बरसात में यात्रा के दौरान कार में बैठे हुए लोगों के शरीर और गाड़ी के इंजन की गर्मी के चलते अंदर की हवाएं गर्म हो जाती है. जिसके चलते विंडशील्ड की एक साइड की सतह पर गर्म हवा पड़ती है तो फॉग बनना शुरू हो जाती है. इसके अलावा कर में अंदर और बाहर के तापमान में अंतर होने की वजह से भी शीशे पर फॉग जमने लगती है. यह समस्या सर्दियों में भी होना एक आम बात है. Windshield Fog Solution

विंडशील्ड पर फॉग की रोकथाम

कार के शीशे पर फाग की समस्या को काम करने या उससे छुटकारा पाने के लिए कई तरह के उपाय किए जा सकते हैं. आपकी कार में सबसे पहले आपको वेंटीलेशन सिस्टम की जांच करनी होगी कि वह ठीक तरीके से कम कर रहा है या नहीं, कंडेंसेशन से छुटकारा पाने के लिए डिफॉगर को ऑन करना होगा. जिससे उसे निकालने वाली गर्म हवा विंडशील्ड पर पड़ना शुरू हो जाएगी. Windshield Fog Solution

फॉग की समस्या के दौरान कार में एयर कंडीशनिंग ऑन करने से अंदर के तापमान को काम करने में सहायता मिलेगी. इस तरह से उपाय करने के बाद केबिन और बाहर के तापमान में अंतर कम हो जाएगा. ऐसा करने के बाद विंडशील्ड पर फाग का नामोनिशान नहीं रहेगा. वहीं गाड़ी को चलाते समय कुछ देर के लिए शीशे को थोड़ा सा खोल दें. जिससे फॉग नहीं जमेगा और विजिबिलिटी बेहतर हो जाएगी. Windshield Fog Solution

हीटर से भी जमती है फॉग

विंडशील्ड पर फॉग हमने का कारण सर्दियों में कार में चलाया हुआ हीटर भी हो सकता है. इसलिए आपको हीटर नहीं बल्कि एयर कंडीशनर को चलना चाहिए. एयर कंडीशनर ऑन होने के बाद अंदर और बाहर का तापमान बराबर हो जाता है. सफर करते समय आपके बीच-बीच में ऐसा करना चाहिए जिससे फॉग की समस्या से राहत मिल जाएगी. Windshield Fog Solution

Leave a Comment