Phalodi : जोधपुर के फलोदी में मुंबई प्रवासी भामाशाह उद्योगपति रामदयाल बोरा और कलेक्टर हरजीलाल अटल ने शनिवार को मलार गांव के राऊमावि में प्याऊ का लोकार्पण किया. रामदयाल बोहरा ने धर्मपत्नी बसंती देवी बोहरा की स्मृति में लगभग 2 लाख रुपए की लागत से एक प्याऊ का निर्माण करवाया है. कलेक्टर ने भामाशाह बोहरा द्वारा स्कूल में करवाए गए विकास कार्यों की सराहना करते हुए बताया कि बोहरा जैसे व्यक्तियों का 60 सालों बाद भी अपने विद्यालय से जुड़े रहना प्रेरणा देता है.
उन्होंने मलार विद्यालय के अन्य पूर्व विद्यार्थियों को भी विद्यालय विकास के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया. जिला के शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा राजेंद्र प्रसाद शर्मा, किशोर कुमार बोहरा, ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी प्रधानाचार्य चित्रा व्यास दूसरा दशक के मुरारी लाल थानवी उपस्थित रहे. भामाशाह रामदयाल बोहरा ने आंगनबाड़ी का अवलोकन कर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शोभा बोहरा को आवश्यक सहयोग करने का विश्वास दिलाया. इस दौरान कलेक्टर ने छात्रों स्टाफ और ग्रामीण वासियों को तिरंगा शपथ दिलाई. Phalodi
उन्होंने संबोधित करते हुए बताया कि, बड़े बलिदानों के बाद हमें यह तिरंगा मिला है इसके लिए हम अपना तन मन धन अर्पण कर दे तब भी कम होगा. उन्होंने तिरंगा सप्ताह के तहत 15 अगस्त को सभी को अपने घर पर राष्ट्रध्वज फहराने एवं इसकी सेल्फी लेकर साइट पर अपलोड करने का आह्वान किया. Phalodi
कलेक्टर हरजीलाल अटल और रामदयाल बोहरा ने विद्यालय में हरियालो राजस्थान के तहत पौधारोपण भी किया इस कार्यक्रम में कई ग्रामवासी मौजूद रहे. जिसमें पूनम चंद बोहरा, विट्ठल दास बोहरा, मानक चंद जी नगर, मोखराम विश्नोई, कैलाश चंद्र जी नगर, रवि ढाका, बाबूलाल, हिमानी पवार, ओंकार लाल पालीवाल, भंवरलाल, जयपाल, सत्यनारायण सिंह, सरोज, प्रेम बोहरा, कासम खान इत्यादि लोग उपस्थित रहे. Phalodi
राजस्थान में हरियालो राजस्थान मिशन के तहत प्रदेश सरकार द्वारा बड़े स्तर पर पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में राजस्थान के सभी इलाकों में पौधे लगाने का काम जारी है. पर्यावरण की महत्वता को समझते हुए सरकार बरसात के मौसम में पौधारोपण करवा रही है. Phalodi