india job post

कल 1 दिसंबर से बदल जाएंगे पैसों के लेन-देन से जुड़े 5 नियम, जानें आपकी जेब पर होगा क्या होगा असर

 | 
"lpg price,  1 December,  lpg gas,  lpg price,  lpg rate gorakhpur,  lpg rate lucknow,  lpg price jaipur,  lpg price indore,  lpg price delhi,  lpg price modi government, Business News In Hindi, Business News,एलपीजी प्राइस, एलपीजी गैस, एलपीजी के दाम, एलपीजी रेट गोरखपुर, एलपीजी रेट लखनऊ, एलपीजी प्राइस जयपुर, एलपीजी प्राइस इंदौर, एलपीजी प्राइस दिल्ली, एलपीजी प्राइस मोदी सरकार, 1st December, November deadlines, 30th November 2022 deadlines, financial matters that need your attention this month, personal finance, credit cards, debit cards, tokenisation, national pension scheme, money, September money changes, money matters news, utilityAPY, Atal Pension Yojana,Finance  Ministry,finance ministry,income tax, Pension, Pension Scheme, Atal Pension Yojana, APY, Big Change in APY Rules, Income TaxPayers, APY Subscription, 1st December 2022, Narendra Modi Government, अटल पेंशन योजना, पेंशन, पेंशन स्कीम, अटल पेंशन योजना, एपीवाई, इनकम टैक्स भरने वाले, आयकर दाता, 1 दिसंबर 2022 से सब्सक्रिप्शन पर रोक, credit card, debit card, digital transaction, online transaction, Tokenizationpensioners, life certificate, digital life certificate, submit life certificate through face recognition facility, Jeewan Pramaan patra, लाइफ सर्टिफिकेट,पेंशन, Rules change from 1st December 2022, PNG, LPG, Life certificate, CNG Price,

Financial Rules Changing from 1st December: पिछले कुछ महीनों तो वैसे हर महिनें की 1 तारीख को कई तरह के नियमों में देश की केंद्र सरकार द्वारा बदलाव किया जा है। बता दे कि हर महीने की 1 तारीख को LPG रसोई गैस सिलेंडर के दाम भी तय किये जाते हैं। पहले हफ्ते में दिल्ली, मुंबई जैसे शहरों में सीएनजी, पीएनजी गैसों के दाम तय किये जाते हैं। 1 दिसंबर से Yes Bank की एक सर्विस भी बंद होने वाली है। साथ ही PNB बैंक के ATM से पैसा निकालने के नियम भी अब बदलने वाला है। आइए जानते हैं इन नियमों के बारे में सारी जानकारी और आपके जीवन पर पड़ने वालें असर के बारे में-    

1 तय होंगे रसोई गैस LPG, PNG, CNG गैस के नए दाम

हर महीने की पहली तारीख को देश भर में PNG, CNG के दाम भी तय किये जाते हैं। दिल्ली और मुंबई में महीने के शुरुआती हफ्ते में कंपनियां रेट में बदलाव लागू करती है। अगर पिछले कुछ महीनों का ट्रेंड देखें तो दिल्ली—एनसीआर और मुंबई में सीएनजी और पीएनजी के दाम तो बढ़े हैं। साथ ही हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस (LPG Rasoi Gas Cylinder) के दाम भी तय किये जाते हैं। पिछले महीने सरकार ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतें घटाई भी थी। हालांकि, 14 किलोग्राम वाले घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव भी नहीं किया गया था। इस बार उम्मीद है कि सरकार दाम कम जरूर करेगी।

2. कई ट्रेनों के समय में भी होगा बदलाव

दिसंबर माह में सर्दी बढ़ने के कारण कई ट्रेनों के टाइमटेबल में बदलाव लागू किया जाता है। सर्दी में कोहरे के कारण आवाजाही में भी परेशानी होती है। रेलवे कोहरे को देखते हुए सुबह के ट्रेनों के टाइम में बदलाव भी कर सकती है।

3. ATM से कैश निकालने का बदलेगा अब तरीका

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) दिसंबर में ATM से कैश निकालने की प्रक्रिया में बदलाव को करने वाला है। अब ATM से कैश निकालते समय आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP जेनरेट होगा जिसे आपको एटीएम की स्क्रीन पर दर्ज करना होगा। और उसके बाद ही कैश निकलेगा।

4. Yes Bank नहीं देगा अब ये सर्विस

यस बैंक SMS के माध्यम से दी जाने वाल बैलेंस अलर्ट सर्विस को बंद भी कर रहा है। जिन ग्राहकों को किसी पैकेज के तहत बैलेंस अलर्ट SMS सर्विस मिल रही है तो वह कल 1 दिसंबर से बिल्कुल नहीं मिलेगी। हालांकि, अगर आपके पैकज का सब्सक्रिप्शन का समय बचा हुआ है तो आपको ये सर्विस सब्सक्रिप्शन रहने तक मिलती भी रहेगी।

5. पेंशनर्स को जमा करना है अब लाइफ सर्टिफिकेट

अब देश में पेंशन लेना जारी रखने के लिए पेंशनर्स को आज अपना सालाना जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) भी जमा करना है। 30 नवंबर 2022 तक पेंशनर्स स्वयं ब्रांच जाकर या ऑनलाइन लाइफ सर्टिफिकेट भी जमा कर सकते हैं। ये काम उन्हें आज निपटाना होगा। ताकि, उन्हें पेंशन मिलती रहे और दिसंबर महीने में किसी तरह की परेशानी आपको न आए।