india job post

5G Internet: कम कीमतों पर मिलेगी 10 गुना तेज इंटरनेट स्पीड, जानें, देश में कब शुरु हो रही 5जी सर्विस?

 | 
5G Spectrum in India

5G Spectrum in India: इंटरनेट की दुनिया में तेजी के लिए जोरों से 5G को लाने करने की तैयारियां चल रही है. जानकारी बता दें की 5G स्पेक्ट्रम नीलामी की प्रक्रिया भी अब ख़त्म हो चुकी है. अब काफ़ी लोग यह सोच रहें हैं की आखिर 5G सर्विस कब से इस्तेमाल के लिए उपलब्ध होगी. यह भी आपको बता दें की नीलामी प्रक्रिया के बाद टेलीकाम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया की, आगामी 10 दिनों में स्पेक्ट्रम आवंटन का काम पूरा हो जाएगा.

फिर इसके बाद आने वाले अक्टूबर तक देश में 5जी सेवा की शुरुआत हो सकती है. बताया गया की आने वाले 2-3 वर्ष में देशभर में 5जी सेवा ज्यादातर जगह पर विस्तार हो जाएगा. उन्होंने कहा कि अब कंपनियों के पास स्पेक्ट्रम की कमी नहीं  रहेगी, जिससे सेवा की गुणवत्ता बेहतर होगी. जिससे लोगों को ज्यादा स्पीड से इंटरनेट मिलेगा.

कहां होगी पहले शुरुआत, 

वहीं, दूरसंचार विभाग (DoT) की रिपोर्ट के अनुसार भारत में सबसे पहले कुल 13 शहरों में 5G सर्विस की शुरुआत होनी है. इनमें गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई अहमदाबाद, बैंग्लोर, चंढ़ीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, और पुणे शामिल हैं.

सबसे पहले किस कंपनी की आएगी 5G सर्विस

जियो द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि वो देश में सबसे पहले 5G सर्विस की शुरुआत कर सकती है. इसके अलावा एयरटेल भी इस मामले में कदम पीछे नहीं हटा रही है. दरअसल जियो, एयरटेल और विआई तीनों कंपनियों के 5G नेटवर्क पूरी तरह से तैयार हैं. साथ ही तीनों कंपनियों ने 5G ट्रायल भी पूरा कर लिया है.

कम क़ीमत में होगा 5G नेटवर्क

इसके अलावा काफ़ी लोगों के दिमाग़ में यह चल रहा है की इसका प्राइस कितना होगा तो जियो की और से ये दावा किया जा रहा है कि उसकी तरफ से भारत में सबसे सस्ती कीमत में 5G सर्विस उपलब्ध कराई जा सकती है. वहीं, केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी की 5G सर्विस को किफायती दर पर लॉन्च कर सकती है ऐसा दावा किया जा रहा है कि 5G सर्विस की स्पीड 4G के मुकाबले 10 गुना ज्यादा होगी.

Also Read: Kisan Credit Card: किसानों के लिए फायदेमंद, बहुत ही कम ब्याज पर मिल रहा लोन, ऐसे उठाएं लाभ