7th Pay: इस दिन तक आ जाएगा 18 महीने का डीए, दिवाली से पहले कर्मचारियों को DA भत्ता का तोहफा

7th Pay Commission 18 months DA Arear: अभी हाल ही में केंद्र सरकार ने 18 महीने का DA Arear बढ़ाकर त्योहारी सीजन में सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार के इस फैसले सेदिवाली पहले ही कर्मचारियों का त्योहार बन गया है। अब केन्द्रीय कर्मचारियों को उम्मीद है कि उनका 18 महीने का DA Arear भी खातों में ट्रांसफर किया जा सकता है।
नवंबर माह में मोदी सरकार ले सकती है फैसला
सरकारी कर्मचारियों के 18 महीने के DA Arear पर बड़ा अपडेट आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सरकार दिवाली के बाद डीए एरियर पर फैसला भी ले सकती है। सरकार जल्द इस पर ऐलान भी कर सकती है। हालांकि, सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक ऐलान भी नहीं किया है।
कोरोनाकाल के समय से नहीं बढ़ाया था डीए
केंद्र सरकार ने जनवरी 2020 से जून 2021 तक कर्मचारियों का डीए भी नहीं बढ़ाया था। उस दौरान का DA Arear नहीं दिया गया। केंद्र सरकार ने 18 महीने तक कोरोना के कारण डीए नहीं बढ़ाया था। हालांकि, अब देश में कोरोना का प्रकोप भी काफी कम हो गया है। अब सरकार के 4 % DA Arear के बाद एक फिर रूके हुए डीए को मिलने की उम्मीद भी जाग गई है।
सरकार ने बढ़ाया DA Arear
केंद्र सरकार के कर्मचारियों को महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) की रिवाइज दरों के लिए ऑफिस मेमोरेंडम (Office Memorandum - O.M) सोमवार 3 अक्टूबर 2022 को वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग (DOE) ने भी जारी कर दिया है। केंद्र सरकार के कर्मचारियों को देय महंगाई भत्ते की दर 1 जुलाई 2022 से मूल वेतन के 34% से बढ़ाकर 38% अब कर दी गई है। महंगाई भत्ते का कैलुकेशन बेसिक वेतन पर भी होता है। सरकार ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक वेतन मैट्रिक्स में निर्धारित स्तर पर मिलने वाला बेसिक वेतन है। इसमें कोई भी भत्ता शामिल नहीं होता।