india job post

7th Pay Commission: DA Hike के साथ ही बकाया डीए एरियर पर मिला बड़ा अपडेट! कब मिलेंगे पैसे?

 | 
DA hike, 7th Pay Commission, 7th Pay Commission latest news, business news in hindi, 7th Pay Commission, salary increment, central govt employees, DA hike, dearness allowance, mahangai bhatta, Hindi News, 7th Pay Commission, Aykroyd Formula, 8th Pay Commission, Fitment Factor, DA Hike, 7th pay commission, 7th pay commission latest news, 7th pay commission DA Hike, 7th pay commission calculator, AICPI, AICP index, AICP index of july, labour ministry, DA, DA hike for July, DA for central employees, DA calculator, डीए में इजाफा, क‍ितना डीए बढ़ेगा, 7th CPC, Dearness Allowance, Dearness Relief, Modi Govt, DA, DR, 7th Pay Commission Latest News, Modi Government, Ministry of Finance, Dearness Allowance arrear, Finance Ministry decision on DA, 7th pay commission pay matrix, 7th pay commission calculator, 7th pay commission in hindi, 7th pay commission da, महंगाई भत्ता, डीए बढ़ोतरी कब होगी

7th Pay Commission Big Update: केंद्र सरकार इन दिनों केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government) और पेंशनधारकों पर बड़ी मेहरबान नजर आ रही है। अभी बीते दिनों केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government) को एक बार फिर सौगात दी है. और सरकार ने डीए में 4% की बढ़ोतरी कर दी है. इसी कड़ी में अब केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government) और पेंशनधारकों का 18 महीने के बकाया डीए एरियर (18 Months DA Arrear) पर भी फैसला आने की पूरी उम्मीद है. केंद्रीय कर्मचारी (Central Employees) काफी लंबे समय से सरकार से अपने बकाया डीए (Due DA) के भुगतान की मांग कर रहे हैं.

अब केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा बकाया एरियर!

मीडिया से आ रही खबर के अनुसार सरकार इस महीने लाखों कर्मचारियों के बकाया डीए का भुगतान भी कर सकती है. केंद्रीय कर्मचारी सरकार से जनवरी 2020 से जून 2021 तक रोके गए डीए की मांग लगातार कर रहे हैं. इससे पहले कई बार खबर सामने आई थी कि सरकार कर्मचारियों के खाते में बकाया डीए एरियर के 2 लाख अब डालने वाली है, लेकिन सरकार ने हर बार इससे इनकार ही किया और कर्मचारियों को आज भी बकाया डीए एरियर का इंतजार बना हुआ है. अब खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के खाते में एकमुश्त 1.50 लाख रुपये डालने की तैयारी  कर रही है.

PM मोदी को पेंशनर्स की चिट्ठी 

वेबसाइट ज़ी बिजनेस में छपी खबर के मुताबिक , भारती पेंशनर्स मंच (BMS) ने पीएम मोदी से यह अपील की है कि PM मोदी को इस मामले में हस्ताक्षेप अवश्य करना चाहिए. पेंशनर्स का कहना है कि 18 महीने का बकाया एक बड़ी रकम है और उनके जीवनयापन के लिए ये एकमात्र स्रोत है. ऐसे में इस पैसे को रोकना कहीं से भी पेंशनर्स के हित में नजर नहीं आ रहा है. गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) की वजह से मई 2020 से 30 जून 2021 तक DA बढ़ोतरी को भी रोका गया था. इसके बाद 1 जुलाई 2021 से महंगाई भत्ता भी फिर से बहाल हो चुका है, जिसका फायदा पेंशनर्स और केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा 

आगामी बैठक में हो सकता है फैसला 

गौरतलब है कि वित्त मंत्रालय के डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग और व्यय विभाग (DOPT) के अधिकारियों की संयुक्त सलाहकार तंत्र (JSM) की बैठक अभी आने वाले दिनों में होनी है. इसमें कर्मचारियों के डीए बकाया एरियर पेमेंट पर भी कोई चर्चा जरूर हो सकती है. इस बीच सरकार ने महंगाई भत्ता भी बढ़ा दिया है, लेकिन अब तक 18 महीने के बकाया एरियर पर कोई सटीक अपडेट सामने नहीं आया है.

कुल 18 महीने का बकाया

जैसा कि आप जानते है कोविड (Covid) की वजह से सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का 18 महीने का डीए होल्ड (DA Hold) सीधे कर दिया था. इसके बाद कर्मचारियों के डीए में कई बार बढ़ोतरी हुई लेकिन बकाया एरियर अब तक उनको नहीं मिला है. कर्मचारियों को अब उम्मीद है कि सरकार जल्द ही उनकी बकाया राशि का भुगतान भी करेगी. हालांकि, सरकार की तरफ से बकाया डीए के भुगतान और बढ़ोतरी पर अभी तक किसी भी तरह का आधिकारिक बयान भी नहीं जारी किया गया है. आपको जानकार के लिए बता दें कि डीए एरियर का पैसा कर्मचारियों को उनकी सैलरी बैंड के मुताबिक मिलेगा.

Also Read:CNG Price: इस राज्य में CNG के दाम पेट्रोल के पार, अब दाम पहुंचे 96 रुपये प्रति किलोग्राम

Also Read: Edible Oil: मिलावटखोर हो जाएं सावधान! 14 अगस्‍त तक अभियान चला FSSAI तेल मिलावट पर कसेगा नकेल

Also Read: 7th Pay Commission: जल्द मिलने वाला है एक और भत्ता! DA एरियर का ताजा अपडेट

Also Read: ख़ुशखबरी: सरकारी कर्मचारियों की तनख्वाह में होगा तगड़ा इजाफा, सरकार कर रही यह तैयारी