india job post

7th Pay Commission: बड़ी खुशखबरी! सरकारी कर्मचारियों का आया बकाया DA एरियर का पैसा, जल्द चेक करें अकाउंट

 | 
"7th Pay Commission maharashtra govt employees get 3rd installment of da arrears in june cpc news 7th Pay Commission, Maharashtra Govt, 7th pay commission update, 7th pay commission latest news, business news in hindi , 7th Pay Commission news, DA hike, DA Hike Update, 7th Pay Commission, maharashtra govt, 7th pay commission latest news, 7th pay commission DA Hike, 7th pay commission calculator, AICPI, AICP index, AICP index of july, labour ministry, DA, DA hike for July, DA for central employees, DA calculator, DA hike, DA Hike Update, July Month DA, Dearness Allowance, business news in hindi, business news in hindi, DA kitna bdega, डीए में इजाफा, क‍ितना डीए बढ़ेगा, डीए बढ़ोतरी

7th Pay Commission Latest News: देश में सरकारी कर्मचारियों के लिए अब बड़ी खुशखबरी निकल के आ रही है. केंद्र सरकार के बाद अब कई राज्य सरकारों ने भी डीए (Dearness Allowance) में बढ़ोतरी करना शुरू कर दी है. देश के कई राज्यों में कर्मचारियों का डीए भी केंद्रीय कर्मचारियों के बराबर यानी 34% तक है। अब महाराष्‍ट्र सरकार भी अपने सभी कर्मचार‍ियों को बड़ी खुशखबरी दी है. महाराष्ट्र सरकार ने कर्मचारियों के खाते में बकाया एरियर की तीसरी किस्त अब जारी कर दी है. इस से पहले ही कर्मचारियों के खाते में बकाया दो किस्तें भी आ चुकी है. 

गौरतलब है कि महाराष्ट्र सरकार ने सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत एरियर के बकाये की तीसरी किस्त देने का ऐलान कई दिन पहले ही कर दिया था. लेकिन अब कर्मचारियों के खाते में राशि भी आने लगी है. इतना ही नहीं सरकार जल्दी ही चौथी क़िस्त का भी ऐलान भी अब कर सकती है.

ऐसे हो रहा कर्मचारियों का भुगतान

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में वर्ष 2019 में राज्य सरकार के कर्मचारियों के साथ जिला परिषद और नगर निगम के कर्मचारियों के लिए भी 7वां वेतन आयोग (7th Pay Commission) लागू किया गया था . इसके बाद सरकार ने यह तय किया कि वर्ष 2019-20 से 5 सालों में और पांच किस्तों में कर्मचारियों को उनकी बकाया राशि का भी भुगतान किया जाएगा. इसके तहत अब तक कर्मचारियों को 2 किस्त तो मिल भी चुकी हैं. अब तीसरी क‍िस्‍त भी खाते में आना भी शुरू हो गई है. इसके बाद चौथी और पांचवीं क‍िस्‍त और बाकी भी रह जाएंगी.

अब कर्मचारियों की होगी बल्ले-बल्ले

सरकार के इस फैसले से कर्मचारियों की भी बल्ले-बल्ले हो गई है. सरकारी कर्मचारियों के खाते में पैसे आने भी शुरू हो गए हैं, अगर आप महाराष्ट्र सरकार में  कर्मचारी हैं तो आपके खाते को अभी चेक कर लें. इसके तहत कर्मचारियों में ग्रुप ए के अध‍िकार‍ियों को 30 से 40 हजार रुपये तक का फायदा होगा. वहीं, ग्रुप बी वाले अध‍िकार‍ियों को 20 से 30 हजार रुपये का फायदा भी होगा. इसके तहत ग्रुप सी वालों को 10 से 15 हजार और चौथी श्रेणी वालों को 8 से 10 हजार रुपये तक का फायदा होगा. जानकारी के लिए आपको बता दें कि महाराष्ट्र के सरकारी कर्मचारियों को 31% डीए का लाभ अभी मिल रहा है. 

Also Read: Wheat Export: सरकार द्वारा प्रतिबंध के बाद भी देश से 1.3 मिलियन टन गेहूं का हुआ निर्यात, आँकड़े जारी

Also Read: किसानों के लिए ख़ुशखबरी, खाद पर ये विभाग देगा 50 प्रतिशत सब्सिडी, जानें कैसे उठाएं फायदा

Also Read:  Weather Update: इन राज्यों में आज भारी बारिश का अलर्ट, जानिए आज के मौसम का हाल