7th pay commission DA update: पेंशनधारकों के लिए सरकार ने किए 2 लाख करोड़ से अधिक खर्च, जल्द मिलेगी DR की सौगात

7th pay commission DA update:केंद्र सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारियों पर 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए हैं। सरकार ने बीते दिनों लोकसभा को सूचित किया कि वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान केंद्र सरकार के लगभग 70 लाख कर्मचारियों और पेंशनधारकों पर 2.54 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किये गये।
कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में कहा कि कुल 69,76,240 पेंशनधारक थे जिनमें 11,28,441 असैन्य पेंशनधारक, 36,03,609 रक्षाकर्मी, 4,32,968 दूरसंचार पेंशनधारक, 14,82,223 रेलवे पेंशनधारक और 3,28,999 डाक पेंशनधारक भी थे। उन्होंने कहा कि इन पेंशनधारकों पर वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान टोटल 2,54,284.4 करोड़ रुपये खर्च किये गये।
Also Read: 7th pay commission DA update: 38% महंगाई भते का हुआ ऐलान! केंद्रीय कर्मचारियों को मिला DA एरियर
जानकारी के लिए आपको बता दें कि सरकार केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ता और महंगाई राहत पर फैसला ले चुकी है।अब पेंशनभोगियों को महंगाई राहत में 4 फीसदी का इजाफा हो गया है। अब महंगाई राहत कर्मचारियों और पेंशनभोगियों 38 फीसदी हो गई है।
Also Read: ख़ुशखबरी: सरकारी कर्मचारियों की तनख्वाह में होगा तगड़ा इजाफा, सरकार कर रही यह तैयारी