india job post

CNG Price Hike: CNG ग्राहकों को जबरदस्त झटका, अब इस बात के लगेंगे 6 रुपये ज्यादा

 | 
cng pump near me, cng pump, cng, cng near me, cng full form, cng station near me, cng price in delhi, wagon r cng, ertiga cng, cng price, wagon r cng price, cng pump near me location, cng petrol pump near me, petrol diesel price, petrol price, petrol diesel price in noida today, petrol, diesel price in up today, petrol diesel, prices delhi today, petrol diesel prices in india, petrol diesel price in up 2022, petrol price in india, पेट्रोल रेट, भारत में पेट्रोल के दाम, पेट्रोल रेट यूपी, पेट्रोल राजस्थान, नोएडा में पेट्रोल के दाम, पेट्रोल का फार्मूला, पेट्रोल-डीजल के दाम आज महाराष्ट्र, पेट्रोल-डीजल राजस्थान

CNG Price: देश भर में इन दिनों बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की जेब पर बपझ बहुत बढ़ा दिया है। बीते दिनों सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल वैट दर कम करने से इनके बढ़ते दामों पर लगाम लगी थी। पर अब CNG की कीमत में एकदम तेजी से आम आदमी की चिंता बढ़ा दी है। मुंबई शहर के गैस वितरक महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने CNG की कीमत में अब इजाफा कर दिया है. इसके साथ ही PNG की कीमतें भी अब बढ़ाई गई हैं. देश में कई जगहों पर सीएनजी की कीमतें अब रोजाना बढ़ाई जा रही है. जिसके कारण लोगों को बजट भी गड़बड़ा रहा है.   

अब इतने देने होंगे एक्स्ट्रा रुपये

बता दे कि महानगर गैस लिमिटेड ने सीएनजी की कीमत 6 रुपये प्रति किलोग्राम तक बढ़ा दी है. इसके साथ ही अब लोगों को इन ढ़ी हुई दरों पर सीएनजी खरीदनी पड़ेगी और इसके लिए लोगों को अब से अधिक पैसे भी देने होंगे. वहीं इसके साथ ही पाइप्ड प्राकृतिक गैस (PNG) की कीमत में भी बढ़ोतरी हुई है. पीएनजी में तत्काल प्रभाव से 4 रुपये प्रति यूनिट बढ़ाने की घोषणा भी साथ में की गई है. और कीमतों में एक महीने में यह दूसरी बढ़ोतरी है. बता दें कि अंतरराष्ट्रीय और घरेलू स्तर पर प्राकृतिक गैस की कीमतें लगातार तेज हो रही है, जिसके बाद अब देश में भी कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. 

बीते दिनों में लगातार बढ़ रही कीमतें

पिछले कई हफ्तों से बढ़ती कीमतों के चलते आपूर्तिकर्ता और वितरक औद्योगिक आपूर्ति में कटौती करने को भी मजबूर हो गए थे. इस साल अप्रैल के बाद से कीमतों में यह लगातार छठी बढ़ोतरी है. एमजीएल ने एक बयान में कहा, ‘‘गैस लागत में उल्लेखनीय वृद्धि के कारण हमने लागत की भरपाई करने का फैसला भी किया है. इसलिए हमने सीएनजी की खुदरा कीमत 86 रुपये प्रति किलोग्राम और घरेलू पीएनजी की कीमत 52.50 रुपये (प्रति यूनिट) तक अब बढ़ा दी है. 

देश में इस जगह भी बढ़े दाम

वहीं हाल ही में यूपी की राजधानी लखनऊ में भी सीएनजी के दामों में तेजी आई हैं. यहां ग्रीन गैस लिमिटेड (GGL) ने लखनऊ और उन्नाव में सीएनजी की कीमतों में प्रति किलो 5.3 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की है. कीमतों में बढ़ोतरी के बाद लखनऊ में सीएनजी 96.10 रुपये प्रति किलो और उन्नाव में 97.55 रुपये प्रति किलो मिल रही है. यहां सीएनजी की कीमत लगभग पेट्रोल के पास पहुंच गई है.

Also Read:CNG Price: इस राज्य में CNG के दाम पेट्रोल के पार, अब दाम पहुंचे 96 रुपये प्रति किलोग्राम

Also Read: Edible Oil: मिलावटखोर हो जाएं सावधान! 14 अगस्‍त तक अभियान चला FSSAI तेल मिलावट पर कसेगा नकेल

Also Read: 7th Pay Commission: जल्द मिलने वाला है एक और भत्ता! DA एरियर का ताजा अपडेट

Also Read: ख़ुशखबरी: सरकारी कर्मचारियों की तनख्वाह में होगा तगड़ा इजाफा, सरकार कर रही यह तैयारी