सावधान: पेट्रोल-डीजल डलवाते समय इस नोब को दबाने पर हो सकती है आपके साथ ठगी, जाने कैसे बचे

Petrol Pump Thagi: देश में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से सभी परेशान है। हालांकि बीती 22 मई से पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर है। पर अभी भी कई राज्यों में पेट्रोल 100 रुपये के पार चल रहा है। अब देखो इतने महंगे भाव के कारण जब आप पेट्रोल या डीजल खरीदने के बाद भी पेट्रोल पंप वाले आपके साथ ठगी करत ले तो आपको कैसा लगेगा। यहां ठगी से सीधा मतलब है की पेट्रोल या डीजल अपने वाहन में भरने के लिए कहा है, आपसे पैसे तो उतने ही लिए जाएं लेकिन तेल उतने रुपये का नहीं बल्कि कम का हि भरा जाए. ऐसी स्थिति में होता है तो किसी को भी बुरा लगेगा और गुस्सा भी आ सकता है. इसीलिए, पेट्रोल पंप पर पूरी सावधानी के साथ ही आपको पेट्रोल-डीजल भरवाना चाहिए.
हालांकि, कई बार कुछ ऐसी चीजे भी होती हैं, जो हमे लगता है कि ठगी के लिए की जा रही हैं लेकिन ऐसा होता नहीं है. दरअसल, आपने कई बार नोटिस भी किया होगा कि पेट्रोल पंप कर्मी आपके वाहन में पेट्रोल भरते समय नोजल की नोब को बार-बार दबाता भी रहता है जबकि कई बार नोजल को वाहन में लगाकर छोड़ भी देता है और फिर जब पेट्रोल भरा जाता है तो उसे वाहन से निकाल लेता है. ऐसे में जब पेट्रोलपंप कर्मी नोजल को वाहन में लगाकर छोड़ देता है, तब हमे लगता है कि सही है लेकिन अगर वह नोजल को वाहन में लगाने के बाद भी उसे पकड़े रहे और उसकी नोब को बार-बार दबाता भी रहे, तो हमें लगता है कि वह हमसे ठगी कर रहा है. शायद आपको भी उस समय ऐसा लगता होगा.
लेकिन, असल में ऐसा कुछ नहीं होता है. दरअसल, जब पेट्रोल पंप कर्मी वाहन में पेट्रोल भरते समय नोजल की नोब को बार-बार दबाता रहता है, तब वह पेट्रोल पंप मशीन से आ रहे पेट्रोल के प्रेशर को लगातार ऐसे करके कंट्रोल कर रहा होता है. अगर पेट्रोल मशीन में पहले से ही कोई गड़बड़ नहीं कर रखी होगी, तो नोजल की नोब को बार-बार दबाने से पेट्रोल कम या ज्यादा भी नहीं भरा जाएगा, वह उतना ही भरा जाएगा, जिनता मशीन में पहले से उसने दर्ज किया गया होगा.
रोजाना मंडी भाव के लिए यहां टच कर व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े
ये भी पढ़े:Aaj Sarso Ka bhav 7 September 2022: देश की अलग-अलग मंडियो में आज ताज़ा सरसों का भाव
ये भी पढ़े: Edible Oil Price: खाद्य तेलों में गिरावट जारी, जानें आज के ताजा भाव
ये भी पढ़े:Indore Daal Mandi Bhav: चना व तुवर में गिरावट जारी, इंदौर मंडी में दाल-दलहन व गेहूँ के ताजा भाव
ये भी पढ़े:बासमती चावल की खश्बू और स्वाद के लिए विदेशों में भारी मांग, अब सरकार का निर्यात बढ़ाने पर जोर