india job post

Dal-Rice Price: आलू-प्याज, टमाटर, सरसों तेल और खाने का सामान भी हुआ सस्ता, चेक करें

 | 
Dal-Rice Price Update

Dal-Rice Price Update: खाने वाले सामान की कीमतों में इस हफ्ते भी गिरावट देखने को मिली है. अगर आप भी घर का राशन लेने जा रहे हैं तो उससे पहले लेटेस्ट रेट्स जरूर चेक कर लें. केंद्र सरकार की ओर से हर दिन खाने पीने के सामान के रेट्स जारी किए जाते हैं. आप इन रेट्स को चेक करके ही अपने घर का राशन (Ration Update) लेकर आएं. इससे आपको दुकानदार किसी भी सामान को ज्यादा रेट्स पर नहीं बेच पाएगा.

हर दिन होती है समीक्षा

कंज्यूमर अफेयर्स की वेबसाइट के मुताबिक, आज चावल की कीमतों में मामूली तेजी देखने को मिली है. वहीं, दालों और आटे की कीमतों में पिछले हफ्ते की तुलना में गिरावट देखने को मिली है. सरकार की ओर से खाने वाले सामान के रेट्स की हर दिन समीक्षा की जाती है.

आइए चेक करें आज के रेट्स

  • चावल - 38.27 रुपये / किलो
  • गेहूं - 31.32 रुपये / किलो
  • आटा - 36.43 रुपये / किलो
  • चना दाल - 74.4 रुपये प्रति किलो
  • अरदर दाल - 111.83 रुपये / किलो
  • उड़द दाल - 108.9 रुपये / किलो
  • मूंग दाल - 102.91 रुपये / किलो
  • मसूर दाल - 97.72 रुपये / किलो

आलू-प्याज का क्या है भाव?

आलू, प्याज और टमाटर की कीमतों की बात करें तो कीमतों में आज मामूली गिरावट देखने को मिली है. कंज्यूमर अफेयर्स की वेबसाइट के मुताबिक, आज आलू की रिटेल कीमत 28.61 रुपये प्रति किलो है. वहीं, प्याज का भाव 26.67 रुपये प्रति किलो और टमाटर की कीमत 41.58 रुपये प्रति किलो है. 

ये भी पढ़ें: आम जनता के लिए खुशखबरी, 300 रुपये सस्ता मिल रहा है गैस सिलेंडर, आज ही करा लें बुकिंग