india job post

Electric Vehicle: देश में जल्द आने वाला है इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर, फाइनेंस-चार्जिंग भी मिलेगी

 | 
Electric Vehicle, OSM, Omega Seki Mobility, Uday Narang, Faridabad, Electric Tractor, Electric Two Wheeler, Electric Three Wheeler, Business News, Business News in Hindi, Advantages and Disadvantages of Electric Vehicle, इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल, ओमेगा सेकी मोबिलिटी, उदय नारंग, फरीदाबाद, इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर, इलेक्ट्रिक टू व्हीलर, इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर, बिजनेस न्यूज, हिंदी में बिजनेस की खबरें,

Electric Vehicle: विश्व भर में बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों और प्रदूषण जैसे गंभीर कारणों के बाद इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन अब धीरे धीरे बढ़ रहा है। भारत में भी बहुत सी वाहन कंपनियां अपने आपको इलेक्ट्रिक मोड में स्विच करने में लगातार जुटी हैं. अब ओमेगा सेकी मोबिलिटी (OSM) कंपनी ने भी अगले साल मार्च तक भारत देश में 10 हजार से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन (Electronic Vehicle) उतारने का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने रखी प्रेस वार्ता में बताया कि इन लॉन्च किए जाने वाले वाहनों दोपहिया, तिपहिया और इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर भी शामिल होंगे. और इन सभी वाहनों को चार्ज करने के लिए जगह-जगह चार्जिंग स्टेशन बनवाने का इंतजाम भी कंपनी की ओर से ही किए जाएंगे. कंपनी इस पर फिलहाल तेजी से काम कर रही है।    

Also Read: Edible Oil: मिलावटखोर हो जाएं सावधान! 14 अगस्‍त तक अभियान चला FSSAI तेल मिलावट पर कसेगा नकेल

अभी दक्षिण कोरिया और थाइलैंड देशों में चल रहे हैं ट्रायल

भारत देश में पहली बार लॉन्च होने वाले इलेक्ट्रिक ट्रैक्टरों के बारे में OSM कंपनी के चेयरमैन उदय नारंग ने पूरे विस्तार से बात की. उन्होंने बताया, ‘कंपनी ने दक्षिण कोरिया और थाइलैंड में अपने रिचर्स- डेवलवमेंट सेंटर भी बना रखे हैं. उन सेंटर्स में इलेक्ट्रिक ट्रैक्टरों की टेस्टिंग भी अभी चल रही है. जैसे ही OSM कंपनी ये ट्रायल पूरा हो जाएगा, हम भारत में इन ट्रैक्टरों  Electric Tractor को लॉन्च कर देंगे. हम वर्ष 2022-23 के अंत तक देश के दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में इन वाहनों को सर्विस और पट्टे पर देने की नई तरह की संकल्पना भी लेकर आएंगे.’

हरियाणा के फरीदाबाद जिलें में है कंपनी का दफ्तर

हरियाणा के फरीदाबाद में स्थित OSM कंपनी इलेक्ट्रिक थ्री व्हीकल फिलहाल देश में बनाती है. इसके अलावा छोटे कमर्शियल व्हीकल भी कंपनी की ओर से ही बनाए जाते हैं. चेयरमैन उदय नारंग ने कहा कि देश के बाजार की मांग को देखते हुए उनकी कंपनी जल्द ही ड्रोन, ट्रैक्टर और टू-व्हीलर भी भारतीय बाजार में उतार देगी . जानकारी के लिए बता दे कि OSM कंपनी ने इसी साल की शुरू में इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर लॉन्च कर भारत के ऑटो सेक्टर में प्रवेश किया था. और इस ऑटो की राजधानी में दिल्ली में कीमत 3.40 लाख रुपये तक है. 

Also Read: LPG Latest Price: रक्षाबंधन पर बहनों को तोहफा! केवल 750 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर

Also Read: 7th Pay Commission: जल्द मिलने वाला है एक और भत्ता! DA एरियर का ताजा अपडेट

Also Read: ख़ुशखबरी: सरकारी कर्मचारियों की तनख्वाह में होगा तगड़ा इजाफा, सरकार कर रही यह तैयारी