india job post

Flight Offer: केवल 9 रुपये में करें इंटरनेशनल हवाई यात्रा! एयरलाइन कंपनी दे रही जबरदस्त ऑफर, जानें रूट की पूरी जानकारी

 | 
Flight Offer , vietjet air ticket offer, vietjet air, travelindia , vietnam, hindi news, breking news, business news in hindi, flight offers today, cleartrip flight offers, friday flight offers, flight booking offers domestic india, indigo flight offers, domestic flight offers, saturday flight offers, makemytrip flight offers, How do you get 50% off airline tickets, How can I get discounts on flights, Which site gives best discount on flights, How can I get a big flight discount,

Vietjet Air Ticket Offer: हवाई जहाज में सफर करना हर इंसान का सपना होता है। पर हवाई जहाज की टिकट का खर्चा बहुत अधिक होता है तो ये सपना पूरा करने में कठनाई आ जाती है। पर आज हम यहाँ आपके लिए एक खुशखबरी ले कर आए है। जिसमें आप मात्र 9 रुपये में हवाई सफर कर सकते हैं. इसके तहत आप भारत से वियतनाम के बीच मात्र 9 रुपये में सफर तय कर सकते हैं. अब इंटरनेशनल एयरलाइन कंपनी वियतजेट (Vietjet) 9 रुपये में एयर टिकट का ऑफर लेकर आई है, जिसकी बुकिंग 4 अगस्त से शुरू भी हो चुकी है. आइये जानते हैं इस ऑफर के बारें में विस्तार से.     

आपको कैसे मिलेगा ये ऑफर?

जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह ऑफर आगामी 26 अगस्त तक के लिए है. लेकिन इसके तहत आप बस बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को अगर आप टिकट की बुकिंग करते हैं तभी आपको यह सुनहरा मौका मिल सकता है. एयरलाइन कंपनी वियतजेट ने दिल्ली में एक प्रेस कांन्फ्रेंस में इस ऑफर की जानकारी देते हुए बताया कि VietJet भारत से वितयनाम की यात्रा के लिए अब पूरी 30,000 प्रमोशनल टिकट ऑफर कर रही है. इन टिकट्स की कीमतें मात्र 9 रुपये से शुरू हैं. वियतजेट (Vietjet) के इस ऑफर के तहत 15 अगस्त 2022 से 26 मार्च 2023 तक के यात्रा के लिए बुकिंग अभी 4 अगस्त से 26 अगस्त तक करवाई जा सकती है. एयरलाइन कंपनी के अनुसार 4 अगस्त से 26 अगस्त तक प्रत्येक बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को टिकट बुकिंग पर आप इस प्रमोशनल टिकट का लाभ उठा सकते हैं.

जानिए क्या हैं इस हवाई यात्रा के रूट्स?

एयरलाइन कंपनी वियतजेट के कमर्शियल डायरेक्टर जय एल लिंगेश्वर ने प्रेस कांन्फ्रेंस में जानकारी दी है, 'VietJet  17 रूट्स के लिए अब भारत और वियतनाम के बीच डायरेक्ट फ्लाइट ऑपरेट करेगा. लेकिन इसके बाद भी वियतजेट (Vietjet) एयरलाइन्स फिलहाल भारत के मुख्य डेस्टिनेशन को दक्षिण पूर्व एशिया के (बाली, बैंकॉक, सिंगापुर, कुआलालंपुर), पूर्वोत्तर एशिया (सियोल, बुसान, टोक्यो, ओसाका, ताइपे) और एशिया प्रशांत के मध्य जोड़ने की भी प्लान कर रहा है.'

बहुत बड़ी संख्या में आ रहे हैं आवेदन 

उन्होंने बताया कि , 'भारत के पांच प्रमुख शहरों के यात्री अब दा नांग (Da Nang) के खूबसूरत शहर और फिर होई एन, ह्यू इंपीरियल व माई सन अभयारण्य और दुनिया की सबसे बड़ी गुफा सोन डूंग समेत आसपास के टूरिज्म प्लेस  की यात्रा के लिए सीधे फ्लाइट ले सकते हैं. वहीं, वियतनाम के राजदूत फाम सान चाऊ ने कहा कि भारतीय पर्यटकों के बीच वियतनाम एक मजबूत पर्यटन स्थल के रूप में उभर कर आ रहा है. और वीजा प्रक्रिया को सरल कर दिया गया है, जिसमें अब इसके लिए दूतावास जाने की भी कोई आवश्यकता नहीं है. कंपनी ने बताया कि वर्तमान में उच्च संख्या में वियतनाम जाने के लिए बड़ी संख्या में आवेदन भी आ रहे हैं.

Also Read: Edible Oil: मिलावटखोर हो जाएं सावधान! 14 अगस्‍त तक अभियान चला FSSAI तेल मिलावट पर कसेगा नकेल

Also Read: 7th Pay Commission: जल्द मिलने वाला है एक और भत्ता! DA एरियर का ताजा अपडेट

Also Read: ख़ुशखबरी: सरकारी कर्मचारियों की तनख्वाह में होगा तगड़ा इजाफा, सरकार कर रही यह तैयारी