india job post

Gold Price Today: सोने की कीमत में आई गिरावट, 4 हजार से अधिक सस्ता मिल रहा गोल्ड

 | 
Gold-Silver price, Gold Price Today, MCX Gold Price, Gold Price, Silver Price, latest news in hindi, google news in hindi, breaking news in hindi, zee news hindi, hindi news, gold price today in delhi, Utility news in hindi, aaj ka sona ka bhav, business news in hindi, आज का सोने का भाव, gold price today in noida, What is the 22 carat gold today, gold price chart, hallmark gold price today, What is the price of 22 carat gold in Kolkata, 1 gram gold price, gold price today in up, सोने का भाव, एक तोला सोने के रेट"

Gold Price Today 5 August 2022: देश के बाजार में सोने-चांदी के दामों (Gold-Silver Rate) में आज सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन कुछ फेरबदल दिख रहा है.चांदी में जहां हल्की तेजी देखी जा रही है, वहीं सोने की कीमत में भी आज उछाल है. इन दिनों सोने के भाव धीरे-धीरे अपने हाई रिकॉर्ड की तरफ बढ़ रहें है. देखा जाए तो वैश्विक बाजार पर इस समय वैश्विक विवादों का असर भी साफ दिख रहा है. हालांकि शुरुआती ट्रेडिंग सेशन में आज सुबह लगभग 9 बजकर 42 मिनट पर मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर अक्टूबर डिलिवरी का सोना हल्की गिरावट के साथ कारोबार करता भी देखा गया. लेकिन एमसीएक्स पर फिर सोने के दामों में तर्जी आ गई. आज खबर लिखे जाने तक सोना मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर 52,120 रुपये के साथ कारोबार कर रहा है.

आज एमसीएक्स पर सोने का ताजा भाव

मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर आज सुबह 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की वायदा  2022 की फ्यूचर ट्रेड 22.00 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 52,143.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रही है जबकि वहीं चांदी की सितंबर 2022 की फ्यूचर ट्रेड 93.00 रुपये की हल्की तेजी के साथ 58,075.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रही है.

सोना अपने रिकॉड हाई से 4,080 रुपये सस्ता 

सोना आज अपने रिकॉर्ड हाई से 4,080 रुपये सस्ता मिल रहा है. अगर आज मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) के वायदा भाव से 24 कैरेट सोने के भाव की तुलना सोने के ऑल टाइम हाई भाव से तुलना करें तो सोना अपने रिकॉर्ड हाई वैल्यू से काफी सस्ता भी बिक रहा है.

इस भाव स्थिति के बारें में क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?

इन दिनों सोने-चांदी की कीमतों में हो रहे फेरबदल पर बाजार एक्‍सपर्ट का मानना है कि जिस तरह से वैश्विक बाजार में तनावों के कारण सोने-चांदी की कीमत में उतार-चढ़ाव आज कल दिख रहा है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले समय में सोने की कीमत में बड़ा फेरबदल देखने को भी मिल सकता है. 

देश के सर्राफा बाजार में सोना चमका

वहीं दूसरी तरफ राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में 22 कैरेट शुद्धता वाला सोना 150 रुपये की उछाल के साथ अब 47800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है, जबकि 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 160 रुपये की बढ़त के साथ 52140 रुपये प्रति 10 ग्राम पर अभी कारोबार कर रहा है. इस हिसाब से सोने की कीमत में सर्राफा बाजार में अभी तेजी दिख रही है.

ऐसे चेक करें लेटेस्ट रेट्स

अगर आप भी रोजाना सोने-चांदी के ताजा दाम घर बैठे जानना चाहते हैं तो इसके लिए आपको मोबाइल नंबर से 8955664433 नंबर पर सिर्फ मिस्ड कॉल देनी होगी. इस मिस काल के तुरंत बाद आपको मोबाइल फोन पर एसएमएस आएगा, जिसमें देश में सोने-चांदी के ताजा दामों की जानकारी दी जाएगी. 

Also Read: RBI Repo Rate: RBI ने बढ़ाया रेपो रेट, अब इतनी महंगी हो जाएगी लोन की किस्त

Also Read:CNG Price: इस राज्य में CNG के दाम पेट्रोल के पार, अब दाम पहुंचे 96 रुपये प्रति किलोग्राम

Also Read: Saria Price Hike: पंजाब में महंगा हुआ सरिया, जानिए सीमेंट और अन्य सामानों की ताजा कीमतें