india job post

Gold Rate: सोने-चांदी के भाव में इजाफा, जानें आज का रेट और तेजी का कारण

 | 
Gold Price

Gold Price 18 July 2022: सोने-चांदी के भाव में उछाल देखा जा रहा है. विश्व बाजार में काफ़ी तरह से उतार-चढ़ाव के बाद भारतीय वायदा मार्किट में उछाल देखा जा रहा है. आज एमसीएक्स पर 24 कैरेट शुद्ध सोने का वायदा रेट 248₹ की तेजी के साथ 50,355₹ प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है, जबकि MCX पर चांदी का वायदा रेट आज सुबह 363 रुपये बढ़कर 55,950₹ प्रति किलो पहुंच गया.

कीमतों में बढ़ोतरी, 

सोने की ट्रेडिंग की शुरुआत 50,150 रुपये के स्‍तर पर खुलकर हुई थी, परंतु मांग बढ़ने से जल्‍द ही रेट बढ़ गया, और चांदी में भी सुबह उछाल नज़र आया. वायदा भाव फिर 56 हजार के करीब पहुंच गया है. सोना अभी बीते बंद भाव से 0.49 फीसदी की तेजी पर व्यवसाय कर रहा है, और चांदी पिछले रेट से 0.65 फीसदी बढकर व्यवसाय कर रहा है.

ग्‍लोबल मार्केट का रेट

विश्व बाजार में भी आज सोने-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी दिख रहा है. अमेरिका बाजार में सुबह सोने का हाजिर रेट 1,714.89 डॉलर प्रति औंस और चांदी का हाजिर रेट भी आज 18.83 डॉलर प्रति औंस चला गया है. यानी की विश्व बाजार में भी सोने-चांदी की कीमत में बढ़ोतरी का संकेत नज़र आया है.

जानकारों का यह मानना है कि आगामी समय में और बढ़ोतरी देखने को मिल सकता है. विश्व स्तर पर लगातार हो रहें घटनाक्रम के बीच जहाँ डॉलर 20 साल के टॉप स्तर पर पहुंच गया है. इसी कारण सोने की रेट पर दबाव बढ़ रहा है. विश्व बाजार में रूस-यूक्रेन युद्ध का दबाव बना तो सोने की कीमतों में दोबारा तेजी आ सकती है.

Also Read: Kissan Karj Maafi: किसान कर्ज माफी योजना से देश में सिर्फ 50 फीसदी कर्ज माफ, अभी पढ़ें देश के सरकारी बैंक द्वारा जारी आँकड़े

Also Read: किसानों की आमदनी बढ़ाने के उदेश्य से सरकार इस खेती पर दे रही 50 फीसदी सब्सिडी