india job post

Gold Silver Price: जबरदस्त तेजी के साथ सोना 52 हजार के पास, चांदी में हल्की गिरावट, जानें आज की ताजा कीमतें

 | 
"MCX Gold Price, Gold Latest Price, Gold Silver Price, Gold Price Today, Gold Price, gold price today in delhi, Silver Price, latest news in hindi, google news in hindi, 4 october 2022, breaking news in hindi, zee news hindi, hindi news, Utility news in hindi, aaj ka sona ka bhav, business news in hindi, आज का सोने का भाव, gold price today in noida, What is the 22 carat gold today, gold price chart, hallmark gold price today, What is the price of 22 carat gold in Kolkata, 1 gram gold price, gold price today in up, सोने का भाव, एक तोला सोने के रेट"

Indiajobpost, New Dehli: देश के सर्राफा बाजार में आज वीरवार को सोने के दामों में जबरदस्त तेजी दर्ज हुई। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार, 6 अक्टूबर को सर्राफा बाजार में सोना 716 रुपए महंगा होकर 51,792 रुपए पर पहुंच भी गया है।  

कैरेट के हिसाब से सोने के आज के भाव 

कैरेट    दाम (रुपए/10 ग्राम)
24    51,792
23    51,585
22    47,442
18    38,844

चांदी में दिखी मामूली गिरावट दर्ज 

चांदी की बात करें तो इसमें आज मामूली गिरावट देखने को भी मिली है। सर्राफा बाजार में ये 140 रुपए सस्ती होकर 60,894 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है। हालांकि, बीते दिनों इसकी कीमत में शानदार तेजी देखने को भी मिली थी।

भारत में भी हो सकती है सोने की कमी

बैंकों के वॉल्ट में बीते साल के मुकाबले 10% से भी कम सोना इस बार बचा है। मुंबई के एक वॉल्ट अधिकारी ने बातचीत में बताया कि आमतौर पर इन वॉल्ट में बैंकों का कई टन सोना भी होता है, लेकिन फिलहाल कुछ किलो ही है। इसकी वजह से बीच त्योहारों में दुनिया के दूसरे सबसे बड़े गोल्ड मार्केट भारत में सोने की थोड़ी कमी भी पैदा हो सकती है। ऐसे में पीक-डिमांड सीजन में खरीदारों को भारी प्रीमियम चुकाना भी पड़ सकता है। इसके चलते धनतेरस, दिवाली और शादियों के लिए गोल्ड खरीदने वालों को ज्यादा दाम चुकाने भी पड़ सकते हैं।

देश में 16 बैंकों को गोल्ड इम्पोर्ट की अनुमति मिली 

देश के बैंक ऑफ इंडिया, फेडरल बैंक, एचडीएफसी, इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, ICICI, इंडसइंड, इंडियन ओवरसीज बैंक, कोटक महिंद्रा, करूर वैश्य बैंक, PNB, RBL, SBI, यूनियन बैंक और यस बैंक को गोल्ड इम्पोर्ट करने की अनुमति भी मिल गई है।  

दिवाली पर और बढ़ सकता है सोने का भाव 

केडिया एडवायजरी के डायरेक्टर अजय केडिया ने बताया मीडिया को कि भारतीय होलसेलर सोने पर 1-2 डॉलर प्रति आउंस प्रीमियम भी चुका रहे हैं। चीन में ये 25-30 डॉलर और तुर्की में 80 डॉलर तक है। यही वजह है कि बैंकों ने भारत का सोना इन देशों में भी भेज दिया है। त्योहारों में डिमांड बढ़ने से भारत में भी होलसेलर 8-10 डॉलर तक प्रीमियम चुकाकर गोल्ड को खरीदेंगे। इससे दिवाली तक सोने में 1000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक तेजी भी आ सकती है।