india job post

Gold Silver Price Latest Update: सोना- चांदी के भाव में फिर गिरावट, जानिए कितना सस्ता हुआ गोल्ड

 | 
सोना- चांदी के भाव में फिर गिरावट, जानिए कितना सस्ता हुआ गोल्ड

Gold Silver Price Latest Update: देश के सोना- चांदी के खरीददारों के लिए आज फिर से राहत भरी की खबर है. आज ग्राहकों को कल के मुकाबले कम कीमत पर सोना- चांदी की खरीददारी का मौका मिलेगा. कल बुधवार के कारोबारी दिन सर्राफा बाजार में सोना और चांदी दोनों की ही कीमत में कुछ गिरावट दर्ज की गई है. जानकारी हो कि सोना और चांदी के रेट्स रोज अपडेट भी होते हैं. इन रेट्स को दिन में दो बार अपडेट भी किया जाता है. केवल शनिवार और रविवार को सोना- चांदी के दाम अपडेट नहीं किए जाते. इसके अलावा अपने शहर में सोना- चांदी के लेटेस्ट रेट्स जानने के लिए ग्राहक 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे जानकारी भी ले सकते हैं.  

इतने रुपये हुई सोने की कीमत आज 

सर्राफा बाजार में बुधवार को 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की 51,486 रुपये कीमत पर खुला. बीते दिन के मुकाबले 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत में आज 63 रुपये की गिरावट भी दर्ज की गई है. वहीं 995 प्योरिटी वाले सोने की कीमत में भी आज 63 रुपये की  मामूली गिरावट रही.

995 प्योरिटी वाले सोने का भाव बुधवार 51,280 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. 916 प्योरिटी वाले सोने के भाव में आज 52 रुपये की गिरावट के बाद 47,161 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला है . 750 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 47 रुपये गिरने के बाद 38,615 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला है . 

सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत में आई कमी

आज सर्राफा बाजार में चांदी के भाव में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है . बाजार खुलने पर 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 847 रुपये की गिरावट के बाद अपडेट हुई है . 1 किलोग्राम चांदी की कीमत आज 57,057 रुपये अपडेट की गई है. 

Also Read:  Petrol-Diesel Tax: पेट्रोल निर्यात के विंडफाल टैक्स को सरकार ने किया कम, बढ़ने वाला है तेल कंपनियों का फायदा

Also Read: ख़ुशखबरी: सरकारी कर्मचारियों की तनख्वाह में होगा तगड़ा इजाफा, सरकार कर रही यह तैयारी

Also Read: Free Insurance: अब आपको एटीएम कार्ड से मिलेगा मुफ़्त बीमा, इस तरह उठाए फायदा