Gold, Silver Prices Today: भारतीय सर्राफा बाजार में इतने सस्ते हुए सोना-चांदी, जानें आज के ताजा रेट

Indiajobpost, New Dehli, Gold and Silver Price Today: ग्लोबल बाजार में मिल रहे कमजोर संकेतों और डॉलर मे रुपये के मुकाबले गिरावट के चलते। आज 19 सितंबर को सप्ताह के पहले कारोबारी दिन में सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज हुई। सोने के दाम में आज प्रति 10 ग्राम 303 रुपये तक की गिरावट नजर आई. इसके चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के दाम 49,571 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आज बंद हुए. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी मीडिया से सांझा की . इससे पिछले कारोबारी सत्र में बीते सप्ताह सोना 49,874 रुपये प्रति 10 ग्राम तक कारोबार करते बंद हुआ था.
चांदी के दाम में भी गिरावट
राजधानी दिल्ली के सराफा बाजार में आज चांदी के भाव में गिरावट गिरावट दिखाई . चांदी के भाव में आज प्रति किग्रा 197 रुपये तक की गिरावट दर्ज की गई. राष्ट्रीय राजधानी में चांदी की हाजिर कीमत में आज गिरावट के साथ 57,090 रुपये प्रति किलो तक रह गई है. इससे पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का कारोबार 57,287 प्रति किलो के दाम पर बंद हुआ था.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी की कीमतें
आज अमेरिकी डॉलर के अपने उच्चस्तर से नीचे आने तथा एशिया की अन्य मुद्राओं के अनुरूप अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे सुधरकर 79.64 प्रति डॉलर तक हो गया. ग्लोबल बाजार में सोना गिरावट दर्शाता 1,662 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर था जबकि चांदी 19.28 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (जिंस) तपन पटेल ने बताया है कि अमेरिकी एफओएमसी की बैठक से पहले ब्याज दरों में आक्रामक वृद्धि किये जाने की आशंका ने निवेशकों की धारणा को बहुत प्रभावित किया है. इसके अलावा डॉलर के मजबूत होने से सोने में ये गिरावट आई.
भारत में त्योहारी सीजन में बढ़ेगी डिमांड
इन दिनों देश में त्योहार के सीजन की शुरुवात हो चुकी है. आने वाले दिनों में कई बड़े त्योहार देश में आने वाले हैं. इस बीच कीमती धातुओं की मांग में तेजी आ जाती है. बढ़ती मांग और इंटरनेशनल मार्केट में उचार-चढ़ाव के कारण सोने-चांदी की कीमतों पर असर पड़ता है. भारत में अन्य त्योहारों के मुकाबले दिवाली के मौके पर लोग सोने और चांदी के गहनों की ओर ज्यादा आकर्षित भी होते हैं और इस दौरान ज्वैलरी की खरीदारी भी बहुत बढ़ जाती है. देश में ज्वैलरी में निवेश को सबसे सुरक्षित जरिया भी माना जाता है. इस पर मार्केट के उतार-चढ़ाव का असर भी नहीं होता है. लंबे समय में ये ज्वैलरी स्टेबल रिटर्न भी निवेशकों को देता है.
रोजाना मंडी भाव के लिए यहां टच कर व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े
Also Read: कपास के किसानों में खुशी की लहर, MSP से करीब दुगुना मिल रहा सफ़ेद सोने का भाव
Also Read: सोयाबीन की नई फसल से पहले किसानों को भारी नुकसान, इतने रुपए टूटा भाव
Also Read:खुशखबरी! किसानों को नहीं आएगी यूरीया की कमी, इस राज्य में ऐसे उर्वरक की पहुँच करेगी सरकार