india job post

Gold Silver Rate: रिटेल बाजार में पीली धातु धड़ाम, 500 रुपये टूटा सोना, जानें आज के ताजा भाव

 | 
bullion,gold coin,gold jewellery,gold price,Gold Silver Rate,silver coin,Silver price,सोना, चांदी, सर्राफा बाजार, गोल्ड रेट"

Gold Silver Rate: ग्लोबल बाजार में सोने-चांदी के दाम गिरने का असर आज भारतीय रिटेल सर्राफा बाजार और वायदा बाजार पर साफ देखा जा रहा है. बता दे कि कल ग्लोबल बाजार में सोना 0.9 % टूटा था और आज 1.22% की गिरावट पर सोना कारोबार कर रहा है. वही आज भारतीय सर्राफा बाजार में भी सोना और चांदी दोनों गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं और सोने में लगभग 0.5 फीसदी की कमजोरी भी देखी जा रही है. रिटेल बाजार में तो सोने के दाम काफी अधिक टूटे हैं.

देश के रिटेल बाजार में सोना-चांदी 

देश के रिटेल बाजार में 22 कैरेट शुद्धता वाला सोना आज 500 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता तक हुआ है और 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना तो 550 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हुआ है. दिल्ली में सोना 22 कैरेट शुद्धता के लिए 500 रुपये की गिरावट पर आज है और 46550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आज कारोबार कर रहा है. 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 550 रुपये की गिरावट के साथ 50,770 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

वायदा बाजार में आज सोना और चांदी के दाम

वायदा बाजार में MCX पर सोना 236 रुपये या 0.47 % की गिरावट के साथ 50,045 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार अब कर रहा है. ये दाम अक्टूबर वायदा के लिए भी हैं. इसके अलावा चांदी का दाम देखें तो ये 361 रुपये की गिरावट के साथ कारोबार अब कर रही है. इसका दिसंबर वायदा 0.68 % की गिरावट के साथ 52,785 रुपये प्रति किलो का भाव दिखा रहा है.

ग्लोबल बाजार में आज सोने-चांदी के भाव

ग्लोबल बाजार में सोने का रेट 1.22 % नीचे 1693.05 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार है. अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में आज चांदी 1.94 % की भारी गिरावट के साथ 17.86 डॉलर प्रति औंस पर अब ट्रेड कर रही है.

मुंबई में सोने के भाव 
22 कैरेट - 500 रुपये गिरकर 46400 रुपये प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट -540 रुपये गिरकर 50620 रुपये प्रति 10 ग्राम

चेन्नई में सोने के भाव 
22 कैरेट - 350 रुपये गिरकर 47150 रुपये प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट-  390 रुपये गिरकर 51430 रुपये प्रति 10 ग्राम

कोलकाता में सोने के भाव 
22 कैरेट - 500 रुपये गिरकर 46400 रुपये प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट - 540 रुपये गिरकर 50620 रुपये प्रति 10 ग्राम

जयपुर में सोने के भाव 
22 कैरेट - 500 रुपये गिरकर 46550 रुपये प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट - 550 रुपये गिरकर 50770 रुपये प्रति 10 ग्राम

रोजाना मंडी भाव के लिए यहां टच कर व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े

ये भी पढ़े: Weather Update: इस राज्य में भारी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी, दिल्ली में मौसम हुआ सुहाना

ये भी पढ़े: Delhi Weather Today : दिल्ली में बदला मौसम, उमस भरी गर्मी से मिली राहत जमकर बरसे बदरा

ये भी पढ़े:मंडी भाव 7 सितंबर 2022: धान, नरमा, सरसों, बाजरा गेहूं, तारामीरा, मोठ, मूंग व सभी फसलों का भाव

ये भी पढ़े:Haryana Weather: 10 सितंबर तक हरियाणा में फिर से सक्रिय होंगी मानसूनी हवाएं, प्रदेश के इन जिलों में बारिश का अलर्ट