india job post

Gold price: 4 सप्ताह के बाद सोने के भाव में आई गिरावट, इस हफ्ते इतना सस्ता हुआ गोल्ड

Weekly Gold Price : इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक देश में 24 कैरेट वाले सोने का भाव 19 अगस्त को अधिकतम 51,868 रुपये तक रहा. वही ग्लोबल मार्केट की बात करें, तो शुक्रवार को सोने के भाव में 0.2 % की गिरावट आई थी और ये 1753.97 डॉलर प्रति औंस पर था.
 
 | 
Gold Price, Gold Price Today, Gold Price Down, Gold Price Fall Today, IBJA, Gold Rate Today In Delhi, HDFC Securities, HDFC Securities Gold Price, HDFC Securities Gold Rate Today, Silver Today, Silver Price Today, सोने की कीमतें, चांदी की कीमतें, सोना के भाव में गिरावट, सस्ता हुआ सोना

Weekly Gold Price: बीते लगातार चार सप्ताहों की तेजी के बाद सोने की कीमतों (Gold Price) में इस सप्ताह कुछ गिरावट आई है. देखा जाए तो इस हफ्ते सोने की कीमतें 52 हजार के आंकड़े से नीचे भी आ गई हैं. साथ ही ग्लोबल मार्केट (Global Market) में भी सोने के दाम में अब गिरावट दर्ज की गई है. इस सप्ताह के आखिरी दिन आज भारतीय बाजार में गोल्ड की कीमतें 51,868 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ कर बंद हुईं. इस सप्ताह के शुरुआती दिन से ही गोल्ड की कीमतों में गिरावट भी दर्ज की गई. बीते सप्ताह सोना 52,481 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ कर बंद हुआ था.

इस सप्ताह सोने के दाम में गिरावट 

बता दे कि इस सप्ताह कारोबारी दिन की शुरुआत मंगलवार से ही हुई. और शुरुआत के दिन ही सोने की कीमतों में गिरावट भी दर्ज की गई और ये 52,180 रुपये प्रति 10 ग्राम तक आ गया है. इसके बाद पूरे सप्ताह गोल्ड के रेट लगातार फिसले ही है. वीरवार को ये 52 हजार के आंकड़े से नीचे आ गया और 51,974 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. वहीं, शुक्रवार को सोना 51,868 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर बंद हुआ.

अब कितना सस्ता हुआ सोना 

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, पिछले सप्ताह के मुकाबले इस सप्ताह गोल्ड की कीमतों में 613 रुपये तक की गिरावट आई है. अगर ग्लोबल मार्केट की बात करें, तो शुक्रवार को सोने के दाम में 0.2 % की गिरावट आई थी और ये 1753.97 डॉलर प्रति औंस पर था. सोने की कीमतों में अभी आगे भी गिरावट की संभावना भी जताई जा रही है. कहा जा रहा है कि ये ग्लोबल मार्केट में 1730 डॉलर तक और गिर सकता है.

24 कैरेट वाले सोने का भाव

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक 24 कैरेट वाले सोने का भाव 19 अगस्त को अधिकतम 51,868 रुपये तक रहा. जबिक 22 कैरेट वाले गोल्ड का दाम 51,660 रुपये प्रति 10 ग्राम तक रहा. सभी तरह के गोल्ड के रेट की गणना टैक्स के बिना भी की गई है. बता दे कि सोने पर GST शुल्क अलग से देना होता है. अगर आप सोने का कोई गहना खरीदते हैं, तो उस पर टैक्स के अलावा मेकिंग चार्ज भी लगता है. इस वजह ज्वैलरी की कीमतें ज्यादा होती हैं. 

Also Read: खाद पर मिल रही 50 प्रतिशत तक सब्सिडी, किसानों को मिलेगा जबरदस्त फायदा

Also Read: मॉनसून की असामान्य स्थिति से क्यों बढ़ रहे है चावल के भाव, जानिए क्या है कारण

Also Read: Wheat Export: सरकार द्वारा प्रतिबंध के बाद भी देश से 1.3 मिलियन टन गेहूं का हुआ निर्यात, आँकड़े जारी