india job post

खुशखबरी: आम आदमी को राहत, अब इस चीज के दामों में कटौती, इतना घटेगा जेब से भार

 | 
FMCG,Godrej,Hindustan Unilever Limited,GCPL,HUL,Soap Rate,Lifebuoy,Lux,Godrej Number 1,साबुन, लक्स, एचयूएल, गोदरेज, लाइफबॉय"

Soap Prices Cut: महँगाई के जारी कहर के बीच अब आम आदमी के लिए राहत भरी खबर आ रही है। बता दे कि देश में FMCG कंपनियों ने साबुन के दाम कुछ घटा दिए है. रोजाना काम आने वाली वस्तु साबुन के दाम कम होने से आम आदमी की जेब में कुछ बचत देखी जा सकेगी।   

FMCG कंपनियों ने कम किए साबुनों के दाम 

रोजाना के उपयोग की वस्तुएं बनाने वाली (एमएफसीजी) कंपनियों हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने कच्चे माल की कीमतें टूटने से साबुन के कुछ ब्रांड के दामों में 15 % तक की कटौती की है.

जानें कितने सस्ते हुए लाइफबॉय और लक्स कंपनी के साबुन 

एचयूएल ने लाइफबॉय और लक्स ब्रांड के तहत पश्चिमी क्षेत्र में की जाने वाली अपनी साबुन रेंज में पांच से 11 % की कटौती की है. वहीं गोदरेह समूह की कंपनी जीसीपीएल ने साबून के दाम 13 से 15 %घटाए हैं.

गोदरेज के साबुनों की कीमत इतनी हुई कम

गोदरेज के मुख्य वित्तीय अधिकारी समीर शाह ने कहा, "कमोडिटी की कीमतों में भी कमी देखी है, और जीसीपीएल उन एफएमसीजी कंपनियों में पहली है जिन्होंने दाम में कमी का लाभ उपभोक्ताओं तक इस लाभ को पहुंचाया है." उन्होंने कहा, "विशेषकर साबुनों के लिए गोदरेज ने दामों में 13 से 15 % की कटौती की है. गोदरेज नंबर वन के पांच साबुनों के एक पैकेट की कीमत 140 रुपये से घटाकर 120 रुपये तक कर दी गई है."

हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेडने क्या कहा

हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के प्रवक्ता ने बातचीत में कहा, "पश्चिमी क्षेत्र में लाइफबॉय और लक्स के दामों में कटौती की गई है." हालांकि सर्फ, रिन, व्हील और डव जैसे अन्य ब्रांड के दामों में कटौती की खबरों से उन्होंने इनकार भी किया. एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज में कार्यकारी उपाध्यक्ष अबनीश रॉय ने कहा कि बीते एक साल में हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड की बिक्री दामों में इजाफे के कारण प्रभावित भी हुई लेकिन अब इसका उलटा हो रहा है. ऐसे में बिक्री बढ़ने की उम्मीद भी है.

क्या कहते हैं बाजार जानकार

वित्तीय जानकारों का कहना है कि दामों में कटौती से चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में बिक्री में बढ़ोतरी भी देखी जाएगी, खासकर जब ऊंची महंगाई दर की वजह से कुल मांग भी कमजोर है. उन्होंने कहा कि दाम घटाने के पीछे पाम तेल और अन्य कच्ची सामग्री की ग्लोबल कीमतों में कमी आना मुख्य कारण है.

यह भी पढ़ें: Weather Report: मानसून की हुई विदाई, अब पश्चिमी विक्षोभ से इन राज्यों में बदला मौसम, जानें IMD का वेदर अपडेट

यह भी पढ़ें: Haryana Weather: हरियाणा में मौसम विभाग का येलो अलर्ट जारी, आज और कल इन जिलों में होगी बारिश

यह भी पढ़ें: Paddy Procurement: 4 दिन में ही इतने मीट्रिक टन की हुई सरकारी खरीद, हरियाणा में धान की हो रही बंपर आवक