Google Maps: गूगल मैप्स का एक कमाल का फीचर, अब ऐसे बचेंगे पैसे

Google Maps Money Saving Feature: आज लगभग इंसान किसी न किसी काम के लिए कोई ऐप का प्रयोग जरूर करता है। क्योंकि इन ऐप के इस्तमोंल से उसका कार्य सुगम हो जाता है। इन न ऐप्स में एक नाम गूगल मैप्स भी है जिसका इस्तमोंल लोग रास्ता देखने में होता है। और यह काफी लोकप्रिय भी है। ये कम समय वाला सुगम रास्ता दिखाता है। अभी कुछ दिन पहले गूगल मैप्स ने अपने अपडेट में एक ऐसा फीचर ऐड किया गया, जिसके बारे में जानकर इसके यूजर्स बेहद खुश हैं. ये फीचर आपके सफर को आसान तो बनाएगा ही, साथ ही, आपके कुछ पैसे भी बचा सकेगा. आइए इस लेख में इस नए फीचर के बारे में जानते हैं..
Google Maps का शानदार फीचर
और यहाँ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ समय पहले ही गूगल ने अपने मैप्स ऐप, गूगल मैप्स (Google Maps) पर एक नया फीचर फिलहाल जारी किया जो काफी कमाल का भी है. इस फीचर को वैसे तो अप्रैल में ही जारी किया जा चुका है लेकिन भारत में ये फीचर जून से ही इस्तेमाल किया जा रहा है. एंड्रॉयड और iOS, दोनों तरह के यूजर्स आजकल इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
जानें Google Maps के इस फीचर से कैसे बचेंगे पैसे
अगर आप भी सोच रहे हैं कि इस फीचर में ऐसा क्या दिया जा रहा है तो अभी हम आपको बता दें कि इससे गूगल मैप्स के ऐप पर आपको पता भी चल जाएगा कि पूरे सफर में आपको कितना टोल (Toll) देना होगा. इसका मतलब यह हुआ कि जब आप कहीं शहर के कही बाहर जा रहे हैं और गूगल मैप्स पर रूट भी लगाते हैं, तो आपको यह भी बताया जाएगा कि किस रूट में आपको कुल कितना टोल देना होगा. टोल की कीमत से भी आप रास्ते का चुनाव अब इस फीचर के साथ कर सकते हैं. कम टोल वाले रास्ते या टोल-फ्री रास्ते को चुनकर आप पैसे की भी भी बचत कर सकते हैं.
Google Maps के इस फीचर को यूज करने का तरीका
इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर गूगल मैप्स (Google Maps) का ऐप ओपन करना होगा, फिर रूट ऑप्शन देखने के लिए ऊपर दिए गए 'तीन डॉट्स' पर टच करना होगा या फिर मोबाइल स्क्रीन पर 'स्वाइप-अप' करना होगा. यहां आपको 'चेंज टोल सेटिंग्स' का ऑप्शन सामने दिखेगा जिससे आप कौन से टोल रोड को सिलेक्ट करना चाहते हैं. इस तरह, समय और पैसे, गूगल मैप्स दोनों की भी बचत कराएगा.
Also Read: Anganwadi Bharti 2022: आंगनवाड़ी में निकली हजारों पदों पर भर्ती, इस तरीके से करें आवेदन