Govt on Edible Oil Price: तेल कंपनियों से सरकार ने कही यह बात, अब त्योहारों पर सस्ता हो सकता है तेल

Edible Oil Price News: इन दिनों देश में खाद्य वस्तुओं के बढ़ते दामों के बीच आम आदमी के लिए अब एक राहत भरी खबर आ रही है। देश में आगामी त्योहारों से पहले खाने के तेल के दामों में भारी गिरावट देखने को हो सकती है. देश में बढ़ती महंगाई पर रोक के लिए यह निर्देश दिया है। कि तेल की कीमतों को तत्काल कम किया जाए। खाद्य सचिव की कंपनियों के साथ बैठक के बाद इस पर फैसला लिया गया है.
सरकार ने दिए कड़े निर्देश
सरकार ने तेल कंपनियों को तुरंत प्रभाव से निर्देश दिये हैं कि अगले दो हफ्तों में कीमतों में कम से कम 10 रुपये की कटौती करें. देश के खाद्य मंत्रालय ने बीते महीने में वैश्विक कीमतों में जारी गिरावट के बीच खाना पकाने वाले तेल की खुदरा दामों में और कमी की संभावना पर चर्चा के लिए खाद्य तेल निर्माताओं और व्यापार निकायों की एक बैठक भी बुलाई थी. इस बैठक में कई मुद्दों पर भी बात हुई. आपको बता दें कि बीते मई महीने के बाद यह इस तरह की तीसरी बैठक आयोजित हुई थी.
Also Read: Edible Oil: मिलावटखोर हो जाएं सावधान! 14 अगस्त तक अभियान चला FSSAI तेल मिलावट पर कसेगा नकेल
घटती कीमतों का लाभ उपभोक्ताओं को भी
दरअसल, पाम तेल के सबसे बड़े निर्यातक इंडोनेशिया की तरफ से शिपमेंट पर प्रतिबंध हटाने के बाद सूरजमुखी और सोया तेलों की आपूर्ति अब आसान भी हो गई है. इस वजह से वैश्विक खाद्य तेल की कीमतों में गिरावट भी देखी गई है. खाद्य मंत्रालय के सूत्रों ने एफई को बताया कि उद्योग को इसका लाभ उपभोक्ताओं को भी देना होगा. एक अधिकारी ने बताया कि , ‘खाद्य तेल की खुदरा कीमतों में अभी और भी कमी की गुंजाइश है.’ मालूम हो कि भारत अपनी वार्षिक खाद्य तेल खपत का लगभग 56 प्रतिशत आयात के माध्यम से पूरा भी करता है. हालांकि इससे पहले भी सरकार के निर्देश के बाद तेल कंपनियों ने कीमत में कटौती भी की थी.
बीते महीने खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग ने खाद्य तेल निर्माताओं और व्यापार संघों के साथ बैठक में वैश्विक कीमतों में भी नरमी को देखते हुए कंपनियों से कीमतों में कम से कम 15 रुपये प्रति लीटर की कमी करने को भी कहा था.
Also Read:CNG Price: इस राज्य में CNG के दाम पेट्रोल के पार, अब दाम पहुंचे 96 रुपये प्रति किलोग्राम
Also Read: 7th Pay Commission: जल्द मिलने वाला है एक और भत्ता! DA एरियर का ताजा अपडेट
Also Read: ख़ुशखबरी: सरकारी कर्मचारियों की तनख्वाह में होगा तगड़ा इजाफा, सरकार कर रही यह तैयारी