india job post

महंगाई का आम आदमी की रोटी पर अटैक, आटा और सब्जियां में हुई बढ़ोतरी

महंगाई पहले आम जनता की रसोई तक पहुँच चुकी है, परंतु अब आम जनता की थाली तक आ चुकी है. यानी लोगों को 2 वक्त की रोटी की भारी कीमत अदा करनी पड़ रही है, जिसमें सबसे अधिक परेशान सब्जियां द्वारा किया जा रहा हैं...
 | 
सब्जी

देश में बढ़ती महंगाई रुक नहीं रही है. और इस बार महंगाई का सीधा असर सब्जियों पर पड़ा है, जिससे बाजार में सब्जियों की कीमत बढ़ती जा रही है. हमारे देश के अधिकतर युवाओ के पास रोजगार नहीं हैं. लेकिन आम जनता की तनख्वाह में कोई बढ़ोत्तरी देखने को नहीं मिल रही है.

जानकारी अनुसार बता दें कि बढ़ रही महंगाई का मुख्य वजह देश में हो रही बारिश को भी बता रहे है. यदि आरबीआई के रेपो रेट में बढ़ोत्तरी होती है, तो जनता को और मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है.

सब्जियां में हुई बढ़ोतरी 

पिछले कई दिनों से सब्जियों की कीमतों में बड़ा उछाल आया है. बाजार में सब्जियों की कीमतें इतनी बढ़ चुकी हैं कि आम जनता को खरीदने के लिए काफी सोचना पड़ रहा है. जहां  एक आदमी एक किलो सब्जी की जगह केवल आधा किलो ही खरीद पा रहा है.

जानिए क्या है कीमत

परवल         70-80                  

भिंडी          50 +

शिमला मिर्च   140+                        

लौकी          40-50                            

तोराई          40-50    

आलू           30 -25

टमाटर        30- 40       

कद्दू          50-60

नींबू            80 +

आटे के भाव में भी बढ़ोतरी 

सब्जियों ने अगर थोड़ी बहुत कसर छोड़ी थी, वह अब आटे पर लगे टैक्स ने पूरी कटर दी है. क्योंकि पहले आटे पर टैक्स नहीं लगता था, लेकिन हाल ही में वित्तीय मंत्री ने आटा दूध सहित कई अन्य खाद्य पदार्थों में टैक्स का ऐलान करत दिया है. टैक्स लगने से आटे की कीमत में बढ़ोतरी हुई है, जिसका बोझ अब आम जनता पर पड़ गया है. आपको बता दें कि इस साल आटे की कीमत 9.15 फीसदी तक बढ़ोतरी हुई हैं.

Also Read:CNG Price: इस राज्य में CNG के दाम पेट्रोल के पार, अब दाम पहुंचे 96 रुपये प्रति किलोग्राम

Also Read: Edible Oil: मिलावटखोर हो जाएं सावधान! 14 अगस्‍त तक अभियान चला FSSAI तेल मिलावट पर कसेगा नकेल

Also Read: 7th Pay Commission: जल्द मिलने वाला है एक और भत्ता! DA एरियर का ताजा अपडेट

Also Read: ख़ुशखबरी: सरकारी कर्मचारियों की तनख्वाह में होगा तगड़ा इजाफा, सरकार कर रही यह तैयारी